गोरखपुर: नए साल के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर और नौकायन (रामगढ़ताल) जैसे प्रमुख स्थलों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने सख्त डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था 1 जनवरी को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगी, जबकि भारी वाहनों का प्रवेश 31 दिसंबर की रात से ही प्रतिबंधित कर दिया गया है।
गोरखनाथ मंदिर: आरपीएफ ग्राउंड और मेवालाल गुरुकुल में होगी पार्किंग व्यवस्था
मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग दिशाओं से पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। धर्मशाला की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आरपीएफ ग्राउंड, जबकि बरगदवा की ओर से आने वालों के लिए मेवालाल गुरुकुल में जगह सुरक्षित की गई है। कमर्शियल बसों को यातायात तिराहे से मोहद्दीपुर और खजांची चौराहा होकर डायवर्ट किया गया है ताकि मंदिर मार्ग पर जाम न लगे।
नौकायन एवं चिड़ियाघर: चंपा देवी पार्क और बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह बने पार्किंग हब
नौकायन और चिड़ियाघर जाने वाले पर्यटकों के लिए पैडलेगंज से डायवर्जन लागू किया गया है। देवरिया बाईपास और तारामंडल की ओर से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों पर भेजा जाएगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए चंपा देवी पार्क और बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में बड़े पार्किंग जोन बनाए गए हैं, जबकि सर्किट हाउस के पास केवल दोपहिया वाहनों को खड़ा करने की अनुमति दी गई है।
मॉल एवं चटोरी गली: शकुंतला हॉस्पिटल के पास 500 वाहनों के लिए निशुल्क पार्किंग
शहर के प्रमुख शॉपिंग मॉल और चटोरी गली में भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ओरियन मॉल के पास शकुंतला हॉस्पिटल के बगल में 500 वाहनों के लिए विशेष निशुल्क पार्किंग उपलब्ध कराई गई है। सिटी मॉल और चटोरी गली जाने वालों के लिए बेसमेंट और अर्बन हाट में पार्किंग सुनिश्चित की गई है, जिससे सड़कों पर अतिक्रमण और जाम की स्थिति पैदा न हो।