फॉलोअप

अर्पित अस्पताल: एमबीबीएस की डिग्री बेचने वाला बिहार निवासी डॉक्टर गिरफ्तार

रूस से ली डॉक्टरी की डिग्री, धंधा-मरीजों से धोखाधड़ी और मनमानी वसूली, गिरफ्तार

Follow us

अर्पित अस्पताल: एमबीबीएस की डिग्री बेचने वाला बिहार निवासी डॉक्टर गिरफ्तार
अर्पित अस्पताल: एमबीबीएस की डिग्री बेचने वाला बिहार निवासी डॉक्टर गिरफ्तार

Gorakhpur: गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में स्थित अर्पित अस्पताल के संचालक को एमबीबीएस की डिग्री बेचने और अप्रशिक्षित कर्मचारियों से मरीजों का इलाज कराने के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है.

गुलरिहा पुलिस ने रविवार को डॉ. साकिब सलीम को गिरफ्तार किया, जो करीमनगर स्थित अर्पित हॉस्पिटल में अपनी डिग्री बेचने के आरोप में फरार था. डॉ. सलीम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी और अक्टूबर 2024 में डिग्री मिलने के बाद उसने एक लाख रुपये में अपनी डिग्री अर्पित हॉस्पिटल के पंजीकरण में लगवा दी थी.

पंजीकरण के समय, डॉ. सलीम ने शपथ पत्र दिया था कि वह पूर्णकालिक सेवाएं देगा, लेकिन वह अस्पताल में कभी नहीं दिखा. सीएमओ ऑफिस की टीम जब जांच करने गई तो वहां अप्रशिक्षित कर्मचारी मरीजों का इलाज करते पाया गया.

एडिशनल सीएमओ डॉ. अनिल कुमार सिंह ने गुलरिहा थाने में डॉक्टर साकिब सलीम, संचालक डॉ. प्रवीण सिंह और अप्रशिक्षित कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक, डॉ. सलीम अपनी पत्नी के साथ बिहार में रहकर पीजी की तैयारी कर रहा था और हॉस्पिटल अप्रशिक्षित कर्मी के भरोसे चल रहा था.

हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है और डॉ. सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इससे पहले, हॉस्पिटल के संचालक प्रवीण सिंह को एक बीमार नवजात की खरीद-फरोख्त और इलाज के नाम पर परिजनों से जबरन रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.

अमित श्रीवास्तव

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन