गोरखपुर विकास प्राधिकरण का मानबेला कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार। सीएम योगी जल्द करेंगे लोकार्पण। संचालन के लिए निजी फर्म का चयन शुरू, जानें सुविधाएं और बुकिंग नियम।
गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना मानबेला में बहुप्रतीक्षित कन्वेंशन सेंटर (कल्याण मंडपम) अब बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इसका लोकार्पण कर सकते हैं। इस भव्य मंडपम को जन सुविधा के लिए शीघ्र ही संचालित करने हेतु, जीडीए ने इसके संचालन के लिए एक निजी फर्म के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कन्वेंशन सेंटर के संचालन के लिए ई-निविदा सोमवार से डाउनलोड की जा सकेगी। इच्छुक फर्मों के लिए 26 जून को प्री-बिड मीटिंग का आयोजन किया जाएगा, जहाँ वे परियोजना से संबंधित सभी विवरणों पर चर्चा कर सकेंगे। चयनित फर्म को यह कन्वेंशन सेंटर दो साल की अवधि के लिए लाइसेंस आधार पर संचालित करने का अधिकार मिलेगा। समझौते के तहत, प्रतिवर्ष लाइसेंस शुल्क में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।
Read … राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 जुलाई को करेंगी आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण, दौरा कार्यक्रम में बदलाव
इस आधुनिक कन्वेंशन सेंटर में व्यापक सुविधाओं का समावेश किया गया है। भूतल पर 200 व्यक्तियों की क्षमता वाला एक विशाल हॉल, एक डबल हाइट लॉबी, सुसज्जित किचन, स्टोर रूम और पर्याप्त संख्या में शौचालय निर्मित किए गए हैं। इसी क्रम में, प्रथम तल पर 100 व्यक्तियों की क्षमता का एक और हॉल तैयार किया गया है। मंडपम की आंतरिक सज्जा को आकर्षक बनाने के लिए दीवारों पर सुंदर कलाकृतियां भी बनाई गई हैं, जो यहाँ आने वाले आगंतुकों को एक सुखद अनुभव प्रदान करेंगी।
कन्वेंशन सेंटर की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत पर आधारित होगी, जिससे सभी इच्छुक व्यक्तियों को समान अवसर मिल सके। किराए का निर्धारण प्रति कार्यक्रम 24 घंटे के लिए किया जाएगा। एक विशेष प्रावधान के तहत, इस सेंटर का संचालन करने वाली चयनित संस्था को जीडीए के कर्मचारियों और अधिकारियों को बुकिंग पर 25 फीसदी की विशेष छूट भी देनी होगी। यह पहल शहर में सामाजिक और व्यावसायिक आयोजनों के लिए एक नया और सुविधायुक्त स्थान प्रदान करेगी। उल्लेखनीय है कि खोराबार और सूरजकुंड में नगर निगम के कल्याण मंडपम का लोकार्पण पहले ही हो चुका है, हालांकि उनका संचालन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़