गोरखपुर: रविवार की भोर होते ही भू-माफियाओं का बड़ा तांडव देखने को मिला। राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में कुछ भू-माफिया बुलडोजर लेकर एक व्यक्ति की पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने पहुंच गए। उन्होंने संपत्ति की बाउंड्रीवाल को बुलडोजर से तोड़ दिया। पीड़ित पक्ष ने जब इसका विरोध किया, तो भू-माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
भोर में बुलडोजर लेकर पहुंचे हमलावर
यह पूरा मामला गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले का है। पीड़ित तरुणीश कुमार देव, जो मिर्जापुर मोहल्ले के निवासी हैं, ने आरोप लगाया है कि रविवार को भोर में करीब चार बजे 10 से 15 की संख्या में भू-माफिया बुलडोजर लेकर उनकी संपत्ति पर कब्जा करने आ गए। इन हमलावरों ने आते ही बुलडोजर से संपत्ति की बाउंड्री दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया। तरुणीश कुमार देव का कहना है कि उनकी पैतृक संपत्ति पर कुछ लोग लंबे समय से कब्जा करने की फिराक में हैं और इससे पहले भी कई बार हमला कर चुके हैं, साथ ही महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की थी। इस संबंध में पहले से ही मुकदमा दर्ज है।

विरोध करने पर ईंट-पत्थर और गोलियां चलाईं
तरुणीश कुमार देव के अनुसार, जब उन्होंने और उनके परिवार ने हमलावरों का विरोध किया, तो आरोपियों ने ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और गोलियां चलानी भी शुरू कर दीं। पीड़ित का दावा है कि वे किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहे। इस हमले के दौरान आरोपियों ने संपत्ति में रखे लोहे के एंगल और वेल्डिंग का सामान भी लूट लिया। इस घटना में उनकी संपत्ति पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पीड़ित ने अपनी जान को गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि आरोपी किसी भी समय उनकी हत्या कर सकते हैं।
पुलिस जांच में जुटी, सख्त कार्रवाई का आश्वासन
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर राजघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। थाना प्रभारी राजघाट ने बताया कि पीड़ित तरुणीश कुमार देव की ओर से तहरीर मिल गई है। पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम मौके पर तैनात है।


