Last Updated on September 25, 2025 11:49 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (ITM) कॉलेज में बुधवार (24 सितंबर 2025) को उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब AC क्लासरूम की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीफार्मा के छात्रों पर कॉलेज की ऊपरी मंजिल से एक भारी शीशे का टुकड़ा गिर गया। इस हादसे में 4 छात्र घायल हो गए, जिनमें दो के सिर में गंभीर चोटें आईं। घायलों में खजनी थाना क्षेत्र के उनवल निवासी विजय गुप्ता (24) की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी तीन छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। छात्र आरोप लगा रहे हैं कि उनसे AC क्लासरूम के नाम पर ₹1.5 लाख अतिरिक्त वसूले गए, लेकिन अब उन्हें सामान्य कमरों में पढ़ाया जा रहा है और विरोध करने पर फेल करने की धमकी दी जा रही है।
छात्रों ने किया क्लास का बहिष्कार, ₹1.5 लाख वसूली का आरोप
बुधवार दोपहर करीब 2 बजे बीफार्मा के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में प्रशासनिक भवन के पास जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का मुख्य आरोप था कि एडमिशन के समय उनसे AC क्लासरूम देने का वादा करके ₹1.5 लाख रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूला गया था, लेकिन अब उन्हें बिना AC वाले साधारण कमरों में पढ़ाया जा रहा है। छात्रों ने बताया कि शुरुआत के केवल 20 दिनों तक ही AC क्लास में पढ़ाई हुई, जिसके बाद अचानक उनके कमरे बदल दिए गए। विरोध करने पर एचओडी और डीन ने उन्हें परीक्षा में फेल कर देने की धमकी दी।
धमकी और ‘सौतेला व्यवहार’: इंटरनल मार्क्स काटने का भी आरोप
प्रदर्शनकारी छात्रों, जिनमें अंकित, आनंद, अभिषेक वर्मा, श्री किशुन, विशाल दुबे, आर्यन यादव, नमन कुमार, प्रीति यादव और श्वेता यादव शामिल थे, ने कॉलेज प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। छात्रों ने कहा कि विरोध जताने पर उन्हें सिर्फ फेल करने की धमकी ही नहीं दी जाती, बल्कि कई बार इंटरनल मार्क्स भी जानबूझकर कम दिए जाते हैं, ताकि उन्हें परीक्षा में पास होने में मुश्किल हो। छात्र अभिषेक वर्मा ने कहा कि AC क्लास के नाम पर लाखों रुपए लिए गए और अब प्रशासन फेल करने की धमकी दे रहा है।
प्रदर्शन के दौरान हादसा: 4 छात्र घायल, विजय गुप्ता गंभीर
छात्रों का प्रदर्शन जैसे ही प्रशासनिक भवन के पास पहुंचा, अचानक ऊपरी मंजिल से एक भारी शीशे का टुकड़ा टूटकर सीधे भीड़ पर आ गिरा। इस हादसे में 2 छात्राओं और 2 छात्रों को चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल बीटेक छात्र विजय गुप्ता को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्रा प्रीति यादव ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि शीशा सीधे सिर पर गिरा, जिससे बहुत खून निकला। उन्होंने बताया कि इस घटना से वे बहुत डर गए थे।
डायरेक्टर ने आरोपों को नकारा, कहा- मरम्मत चल रही है
इस पूरे मामले पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एन.के. सिंह ने छात्रों के सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने सफाई दी कि AC क्लासरूम की मरम्मत चल रही है, इसलिए अस्थायी तौर पर छात्रों की कक्षाएं नॉन-AC कमरों में चलाई जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि छात्रों को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं और मामले की जांच कराई जा रही है। डायरेक्टर सिंह ने छात्रों के विरोध को अनुशासनहीनता करार दिया और कहा कि यह मुद्दा बातचीत के ज़रिए सुलझाया जा सकता था। इस बीच, घायल छात्र विजय गुप्ता के चाचा ने गीडा थाने में घटना को लेकर तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।