गो प्रशासन सिटी सेंटर

शहर में चलेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें, रेगुलर बसों को नहीं मिलेगी एंट्री

Electric bus depot

जाम से निजात दिलाने की कवायद, शहर के एंट्री प्वाइंट पर बनेंगे बस अड्डे

Electric bus depot

Gorakhpur: जिला प्रशासन शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर बस अड्डे बनाने की योजना बना रहा है. इसके लिए, किसानों की जमीन को 90 साल के पट्टे पर लेने या खरीदने के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

प्रशासन शहर के भीतर यातायात की भीड़ को कम करने और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक योजना पर काम कर रहा है. योजना के अनुसार, शहर के अंदर केवल इलेक्ट्रिक बसों को चलने की अनुमति होगी. डीजल और पेट्रोल से चलने वाली साधारण और एसी बसों को शहर के बाहरी बस अड्डों तक ही सीमित रखा जाएगा. इस कदम से शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा और लोग शहर के प्रवेश द्वार से ही साधारण बसों में सवार हो सकेंगे.

क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि परिवहन निगम ने बाघागाड़ और कोनी में जमीन की पहचान की है, और रेलवे बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा. इस परियोजना से यातायात प्रबंधन और यात्री सुविधा में सुधार की उम्मीद है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

घोष कंपनी की गलियों से बॉलीवुड का कॉमेडी किंग बनने का सफ़र जानते हैं आप?
सिटी सेंटर शख्सियत

घोष कंपनी की गलियों से बॉलीवुड का कॉमेडी किंग बनने का सफ़र जानते हैं आप?

Asit sen Gorakhpur: गोरखपुर में जन्मे असित सेन के बॉलीवुड के कॉमेडी किंग बनने की कहानी बहुत रोचक है. शहर
महानगर में वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है
ख़बर जीएमसी सिटी प्वाइंट सिटी सेंटर

महानगर में वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

Go Gorakhpur : गोरखपुर महानगर की सीमा के विस्तार को शासन ने मंजूरी दे दी है. महानगर में पहले जहां