सिटी सेंटर

अगले महीने से एयरपोर्ट और झंगहा क्षेत्र में दौड़ेगी नई ई-बसें! प्रदूषण कम, सुविधा ज़्यादा!

गोरखपुर में संचालित ई-बस सेवा
गोरखपुर में अगले महीने से ई-बस दो नए रूटों (झंगहा-महेसरा और महेसरा-एयरपोर्ट) पर दौड़ेगी। किराया ₹25-₹35। जानें नए रूट और समय।

गोरखपुर: गोरखपुर शहर के निवासियों, विशेषकर एयरपोर्ट और झंगहा क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अगले महीने से गोरखपुर में दो नए रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों (ई-बस) का संचालन शुरू होने जा रहा है, जिससे सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में और सुधार होगा।

ई-बस संचालन समिति के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लव कुमार सिंह के निर्देश पर इन नए रूटों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। स्टेशन इंचार्ज किशन जायसवाल ने बताया कि शुरू में प्रत्येक रूट पर एक-एक बस का संचालन किया जाएगा, और यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

नए रूट कौन-कौन से हैं, देखिए:

  1. झंगहा से महेसरा चार्जिंग स्टेशन: यह नया रूट झंगहा से मोतीराम, सूबा बाजार, इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी चौराहा, कचहरी, धर्मशाला, गोरखनाथ होते हुए महेसरा चार्जिंग स्टेशन तक संचालित होगा। इस रूट पर झंगहा से महेसरा तक का किराया 35 रुपये निर्धारित किया गया है।
  2. महेसरा-एयरपोर्ट रूट का पुनर्संचालन: पूर्व में बंद हो चुके महेसरा-एयरपोर्ट रूट को भी अगले महीने से फिर से शुरू किया जाएगा। इस रूट पर यात्रा के लिए 25 रुपये का किराया तय किया गया है।

इन नई सेवाओं से दोनों ही इलाकों में आना-जाना आसान हो जाएगा और लोगों को कम पैसों में बढ़िया सफर करने को मिलेगा। साथ ही, यह कोशिश शहर में प्रदूषण कम करने और पर्यावरण-फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने में भी मददगार होगी।


Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…