Skip to content
हादसा

दर्दनाक हादसा: कांग्रेस नेता के भतीजे सहित तीन की मौत, पत्नी गंभीर; शाहजहाँपुर में ट्रक से टकराई कार

सड़क हादसा

गोरखपुर: बेलीपार थाना क्षेत्र के मलांव निवासी होटल शिवाय के मालिक और गोरखपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरदेंदु पांडेय के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके भतीजे शिवम पांडेय की अपने परिवार सहित नैनीताल घूमने जाते समय शाहजहाँपुर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दुर्घटना में शिवम के दो वर्षीय बेटे माधवन और बहन की भी दुखद मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी शालिनी पांडेय गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। कार में सवार दो अन्य व्यक्ति, अंगद और सिद्ध द्विवेदी भी घायल हुए हैं।

दर्दनाक हादसा: कांग्रेस नेता के भतीजे सहित तीन की मौत, पत्नी गंभीर; शाहजहाँपुर में ट्रक से टकराई कार
शिवम पांडेय की फाइल फोटो.

यह दर्दनाक दुर्घटना शाहजहाँपुर के रोजा क्षेत्र के जमुका गांव के पास एनएच (नेशनल हाईवे) पर हुई। शिवम पांडेय अपने परिवार के साथ नैनीताल की यात्रा पर थे। बताया जा रहा है कि हाइवे किनारे मोरंग उतार रहे एक ट्रक में उनकी कार पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ReadAIIMS गोरखपुर ने रचा इतिहास: 98 वर्षीय गंभीर मरीज की कूल्हे की सर्जरी कर नया जीवन दिया

इस हादसे में मलांव निवासी शिवम पांडेय, उनके दो वर्षीय बेटे माधवन और उनकी बहन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार में सवार गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी डॉ. नीरज द्विवेदी की पत्नी श्वेता द्विवेदी की भी मृत्यु हो गई। जबकि शिवम की पत्नी शालिनी पांडेय, अंगद यादव और भांजी सिद्ध द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। संयोग से, डॉ. नीरज द्विवेदी इस हादसे में बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सभी घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज जारी है। इस दुखद घटना से पूरे परिवार और गोरखपुर में शोक की लहर दौड़ गई है।


हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन