गोरखपुर: फिल्मी कहानी ‘बंटी और बबली’ के ठग पति-पत्नी का किरदार गोरखपुर के चौरीचौरा इलाके में असल जिंदगी में सामने आया है। चौरीचौरा क्षेत्र के जोधपुर बाढ़न गाँव में एक दंपती द्वारा गाँव की कई महिलाओं से लाखों रुपये के जेवर और नकदी ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस ठग दंपती ने महिलाओं को ‘पैसा दोगुना’ करने का झांसा देकर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पीड़ित महिला शोभा यादव पत्नी रामसरन यादव, निवासी जोधपुर बाढ़न ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
विज्ञापन
‘पैसा दोगुना’ करने का झांसा देकर की ठगी
पीड़िता शोभा यादव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके गाँव में मंटी पत्नी समीर उर्फ विक्की अपने पिता छब्बी यादव के साथ आई थी। मंटी ने गाँव की भोली-भाली महिलाओं को विश्वास दिलाया कि उसके पिता छब्बी यादव एक बैंक में मैनेजर हैं और वह बैंक में पैसा जमा कर उसे दोगुना कराने का काम करते हैं। इस झांसे में आकर गाँव की कई महिलाओं ने अपनी जमापूंजी, जेवरात और नकदी उन्हें सौंप दी।
ठग दंपती और पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लाखों रुपये की ठगी करने के बाद जब ठग दंपती फरार हो गया, तब महिलाओं को इस धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पीड़िता शोभा यादव की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने आरोपी दंपती (मंटी और समीर उर्फ विक्की) और मंटी के पिता छब्बी यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।