सियासत

गोरखपुर: 5 जनवरी को होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ऐतिहासिक स्वागत, बनी ‘रिकॉर्ड’ तोड़ने की रणनीति

गोरखपुर: 5 जनवरी को होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ऐतिहासिक स्वागत, बनी 'रिकॉर्ड' तोड़ने की रणनीति

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के प्रथम नगर आगमन को ऐतिहासिक बनाने की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर 5 जनवरी को होने वाले भव्य स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट शब्दों में आह्वान किया कि इस बार स्वागत ऐसा होना चाहिए जो पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करे।

एयरपोर्ट से रानीडीहा कार्यालय तक सजेगा स्वागत मंच

तय कार्यक्रम के अनुसार, पंकज चौधरी 5 जनवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली से वायुयान द्वारा गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि एयरपोर्ट से लेकर क्षेत्रीय कार्यालय (रानीडीहा) तक के पूरे रास्ते को सजाया जाएगा और जगह-जगह स्वागत मंच बनाए जाएंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में हुआ स्वागत शानदार था, लेकिन गोरखपुर उनका अपना गृह क्षेत्र है, इसलिए यहाँ का अभिनंदन उससे भी भव्य और यादगार होना चाहिए।

‘सीएम के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष भी अपने बीच के’

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सहजानंद राय ने एक भावनात्मक और राजनीतिक तथ्य को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह गोरखपुर क्षेत्र के लिए परम सौभाग्य की बात है कि पहले प्रदेश को मुख्यमंत्री इसी क्षेत्र से मिले और अब संगठन की कमान संभालने वाले प्रदेश अध्यक्ष भी अपने बीच के ही हैं। ऐसे में गोरखपुर महानगर, जिला इकाई और महराजगंज के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी अब दोगुनी हो गई है कि वे अपनी ताकत दिखाएं।

जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी की अध्यक्षता में बंटी जिम्मेदारियां

इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए जिला और महानगर पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने की, जबकि संचालन महामंत्री सुनील गुप्ता ने किया। रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई इस बैठक में विधायक प्रदीप शुक्ला, महेंद्र पाल, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महराजगंज जिलाध्यक्ष संजय पांडेय और पूर्व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं ने मंथन किया।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक