सिटी सेंटर

गोरखपुर: जाम से मुक्ति के लिए बड़ा एक्शन, अब ‘अवैध पार्किंग’ करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर: महानगर की लगातार बढ़ती यातायात समस्या को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से बुधवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त ने शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि अवैध पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने विशेष रूप से दीपावली और छठ पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने को कहा ताकि नागरिकों को कोई असुविधा न हो।

विज्ञापन

मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए एक प्रभावी प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को ‘नो एंट्री जोन’ का पालन सख्ती से कराने और सड़क किनारे अवैध पार्किंग के साथ-साथ ठेले-खोमचे वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। यह निर्देश त्योहारों के दौरान यातायात का दबाव कम करने के लिए महत्वपूर्ण है।

बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अवैध पार्किंग के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शहर में जिन मल्टीस्टोरी या अपार्टमेंट भवनों में पार्किंग की सुविधा नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, चाहे वे हॉस्पिटल हों या कॉमर्शियल भवन। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कई अस्पतालों में बेसमेंट पार्किंग के स्थान पर मरीजों को भर्ती करने या अन्य व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं, जो नियमों के विरुद्ध है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी अस्पताल संचालकों और भवन मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी अस्पताल या भवन के बेसमेंट में पार्किंग के अलावा अन्य गतिविधि पाई गई, तो उस बेसमेंट को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन एक समन्वित योजना पर काम कर रहा है।

डीएम दीपक मीणा ने आगे बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए दीपावली के बाद एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक जीडीए सभागार में मल्टीस्टोरी भवन मालिकों, अस्पताल संचालकों, बड़े दुकानदारों और व्यापारी नेताओं के साथ होगी, ताकि शहरी क्षेत्र में यातायात का दबाव कम करने के लिए ठोस और सामूहिक उपाय तय किए जा सकें।

बैठक में जिलाधिकारी ने नौका विहार क्षेत्र की स्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नौका विहार परिसर में जिन दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई हैं, उनके सामने कुछ लोग अवैध रूप से ठेले और खोमचे लगाकर व्यापार कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने जीडीए को तत्काल निर्देश दिया कि ऐसे अवैध ठेलों और अस्थाई दुकानों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि अधिकृत दुकानदारों को व्यवस्थित रूप से व्यापार करने का अवसर मिल सके।

इस महत्वपूर्ण बैठक में डीआईजी गोरखपुर रेंज एस. चन्नप्पा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जीडीए सचिव पुष्प राज सिंह, जीडीए मुख्य अभियंता किशन सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक