- एम्स गोरखपुर और पॉवरग्रिड मिलकर करेंगे तैयार, एमओयू पर हस्ताक्षर
Gorakhpur: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर और पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मिलकर एक महत्वपूर्ण पहल की है. पूर्वांचल, बिहार और नेपाल से आने वाले लाखों मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिए, दोनों संस्थानों ने 500 बिस्तरों वाले एक विश्राम सदन (रेस्ट हाउस) का निर्माण करने का निर्णय लिया है. इस परियोजना के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह विश्राम सदन, एम्स गोरखपुर में इलाज कराने आने वाले मरीजों के परिजनों को सस्ती और आरामदायक आवास सुविधा प्रदान करेगा. इस परियोजना को पॉवरग्रिड की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पहल के तहत शुरू किया गया है और इसे 31 मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
समारोह में उपस्थित रहे: डॉ. अजय सिंह, निदेशक, एम्स गोरखपुर, श्री अरुण कुमार सिंह, उप निदेशक, एम्स गोरखपुर, श्री अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, गोरखपुर, श्री वाई. के. दीक्षित, कार्यकारी निदेशक, पॉवरग्रिड (उत्तर क्षेत्र-3), श्री ए. नागराजू, कार्यकारी निदेशक (सीएसआर), पॉवरग्रिड, श्री डी.पी. सिंह, महाप्रबंधक, गोरखपुर, श्री सबाहत उमर, उप महाप्रबंधक (सीएसआर), पॉवरग्रिड
इस अवसर पर एम्स गोरखपुर के निदेशक, डॉ. अजय सिंह ने कहा कि यह विश्राम सदन पूर्वांचल, बिहार और नेपाल के लगभग 50 लाख लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी. यह सुविधा मरीजों के परिजनों को एक सुरक्षित और किफायती आवास विकल्प प्रदान करेगी.
पॉवरग्रिड उत्तर क्षेत्र-3 के कार्यकारी निदेशक, श्री वाई. के. दीक्षित ने कहा कि यह परियोजना स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना को मजबूत करने की दिशा में हमारा एक छोटा सा प्रयास है. एम्स गोरखपुर के साथ मिलकर काम करना हमारे लिए गर्व का विषय है.
यह विश्राम सदन उन सभी परिवारों के लिए एक वरदान साबित होगा जो दूर-दराज से आकर अपने मरीजों की देखभाल करते हैं. यह सुविधा मरीजों के परिजनों की आर्थिक और आवासीय समस्याओं को कम करने में मदद करेगी.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
शिक्षा का अधिकार: बच्चे का दाखिला कराना है तो यहां जानें पूरी प्रक्रिया, टाइमलाइन
गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की ‘गुमनाम’ संपत्ति की कहानी, जानिए क्यों मचा है तूफ़ान
सृष्टि, जिसे अपने सपनों की ‘उड़ान’ से बेइंतहा प्यार था
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.