NER News: इस बार दशहरा-दिवाली और छठ पूजा के लिए आगरा कैंट-फारबिसगंज-आगरा कैंट ट्रेन को वाया गोरखपुर चलाने की मंजूरी मिल गई है. यह त्योहार विशेष गाड़ी आगरा कैंट से 04 अक्तूबर से 22 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को और फारबिसगंज से 05 अक्तूबर से 23 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को आठ फेरे के लिए चलाई जाएगी. ट्रेन की समय सारिणी भी घोषित हो गई है. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आगरा कैंट से यह ट्रेन सुबह 05.00 बजे चलेगी और ग्वालियर, दतिया, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. झांसी, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुढ़वल, करनैलगंज, गोंडा, मनकापुर, बस्ती स्टेशनों पर रुकते हुए आएगी. रात में 12.15 बजे गोरखपुर से फारबिसगंज के लिए रवाना होगी. वहीं फारबिसगंज से यह ट्रेन शाम 06.40 बजे प्रस्थान करेगी.
-
Barbecue Party Tips For As Truly Amazing Event
-
Sony Laptops Are Still Part Of The Sony Family
-
रामगढ़ झील का एक चक्कर लगाने के लिए 18 किमी चलना पड़ेगा