गोरखपुर: शहर के पॉश इलाके रामगढ़ताल में तड़के सुबह करीब 5 बजे अचानक आग लगने से एक तीन मंजिला भवन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस हादसे में रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी, पुरुषोत्तम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के लोग तेज लपटें देखकर दहशत में आ गए और चिल्लाते हुए अपने घरों से बाहर निकल आए। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
किचन से शुरू हुई आग, बाथरूम में मिला शव
अग्निशमन विभाग के इंचार्ज शांतनू कुमार यादव ने जानकारी दी कि उन्हें सुबह 5:16 बजे तारामंडल इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू के दौरान एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान गोंडा निवासी पुरुषोत्तम के रूप में हुई, जो रेस्टोरेंट में कीपिंग स्टाफ था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग पहले मंजिल पर बने किचन से लगनी शुरू हुई और देखते ही देखते भूतल और तीसरे तल तक फैल गई। माना जा रहा है कि पुरुषोत्तम ने बाहर निकलने की कोशिश की होगी, लेकिन असफल रहने पर खुद को बाथरूम में छिपाकर जान बचाने का प्रयास किया, जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
होटल और बैंक्वेट हॉल भी जलकर राख
जिस तीन मंजिला बिल्डिंग में यह हादसा हुआ, उसके ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें थीं, जबकि पहली मंजिल पर ‘वाटर वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल’ संचालित हो रहा था। बाकी सभी फ्लोर पर होटल के कमरे थे। भीषण आग के कारण बिल्डिंग में मौजूद दुकानें, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल और होटल के कमरे समेत सब कुछ जलकर राख हो गया। यह घटना शहर के रामगढ़ताल इलाके में हुई है, जो गोरखपुर के प्रमुख और पॉश इलाकों में से एक है। आग लगने के वास्तविक कारणों की अभी जांच की जा रही है।