गोरखपुर: शहर के ऐतिहासिक गोरखनाथ मंदिर में 27 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘बुढ़वा मंगल’ पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। मेले में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग ने मंगलवार के लिए विस्तृत रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। एसपी यातायात राजकुमार पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए मंदिर की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था कल सुबह से ही प्रभावी हो जाएगी।
मंदिर की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर वाहनों की नो-एंट्री
27 जनवरी को गोरखनाथ मंदिर की ओर जाने वाले तीन और चार पहिया वाहनों के लिए विशेष पाबंदी लगाई गई है। जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर मंदिर की तरफ जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके साथ ही धर्मशाला चौराहा से मंदिर की ओर चलने वाले ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, मैजिक और लोडर वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है। स्थानीय निवासियों और दर्शनार्थियों से अपील की गई है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों और निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।
शहर के भीतर हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट तय
भीड़ के दबाव को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हल्के यात्री वाहनों को शहर के आंतरिक मार्गों पर डायवर्ट किया है। धर्मशाला या जेपी अस्पताल की ओर से आने वाले छोटे वाहनों को जटाशंकर, गंगेज चौराहा, दुर्गाबाड़ी तिराहा और सूर्यकुंड ओवरब्रिज के रास्ते सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी की ओर भेजा जाएगा। एसपी ट्रैफिक के अनुसार, इन मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को रास्ता मिल सके।
भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद और पार्किंग व्यवस्था
वाराणसी और लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहनों को कालेसर फोरलेन, जंगल कौड़िया और चिउटहा मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है, जबकि सोनौली व सिद्धार्थनगर से आने वाले ट्रक बरगदवा से आगे नहीं आ सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने पांच प्रमुख पार्किंग स्थल बनाए हैं। इसमें भगवती महिला महाविद्यालय, आरपीएफ ग्राउंड, अंधियारीबाग रामलीला मैदान, मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज और शांतिवरन मैरेज लॉन शामिल हैं। मंदिर आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन इन्हीं चिन्हित स्थलों पर पार्क कर सकेंगे।