Duniya 360

27 साल का हुआ Google! गैराज से शुरू हुई कंपनी ने AI की दुनिया में कैसे किया बड़ा ‘धमाका’

Google Office sign, location unknown

Last Updated on September 27, 2025 3:40 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

Google 27th Birthday: क्या आप यकीन कर सकते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल (Google) अब 27 साल का हो गया है? 27 सितंबर 2025 को गूगल ने अपना जन्मदिन एक खास और नॉस्टैल्जिक डूडल (Google Doodle) के साथ मनाया. इस रंग-बिरंगे डूडल में कंपनी के पहले लोगो की झलक दिखाई गई जो करोड़ों यूज़र्स को याद दिलाता है कि कैसे कैलिफोर्निया के एक छोटे से गैराज (Garage) से शुरू हुई यह कंपनी आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence – AI) की सबसे बड़ी ताकत बन गई है. आज “जस्ट गूगल इट” कहना हर इंसान की दिनचर्या का हिस्सा है.

1998 का वो गैराज: जब लैरी और सर्गेई ने रखी क्रांति की नींव

गूगल की सफलता की कहानी किसी बड़े टेक सपने से कम नहीं है. साल 1998 में, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो मेधावी छात्रों, लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने मेनलो पार्क के एक गैराज से इस कंपनी की शुरुआत की थी. उनका एक ही मकसद था: “दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना और सभी के लिए सुलभ बनाना.” तब शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि डायल-अप इंटरनेट के ज़माने में शुरू हुआ यह सर्च इंजन, आने वाले 27 सालों में जीमेल (Gmail), यूट्यूब (YouTube), एंड्रॉइड (Android) और गूगल मैप्स (Google Maps) जैसे विशाल साम्राज्य का निर्माण करेगा जो आज हर इंसान के मोबाइल फोन और डिजिटल जीवन की धुरी है.

जन्मदिन का खास डूडल: 90s का लोगो और AI का हिंट

गूगल हमेशा खास मौकों को अपने डूडल के माध्यम से मनाता रहा है, लेकिन 27वें जन्मदिन का डूडल थोड़ा खास है. इस बार गूगल ने अपने पहले लोगो (1998 का) को मजेदार और नॉस्टैल्जिक अंदाज में दिखाया, ताकि यूज़र्स 90 के दशक की पुरानी यादों में लौट सकें. इस डूडल में सिर्फ अतीत का जश्न नहीं था, बल्कि भविष्य का एक बड़ा संकेत भी छिपा है. गूगल ने अपने आधिकारिक बयान में इसे “पुरानी यादों को ताजा करने” के साथ-साथ “हमारी नई एआई इनोवेशन (AI Innovation) की झलक” बताया है. यह स्पष्ट करता है कि कंपनी अब केवल एक सर्च इंजन नहीं, बल्कि भविष्य की एआई टेक्नोलॉजी की मास्टर बनने की ओर बढ़ रही है.

आधिकारिक रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर को, पर जन्मदिन 27 सितंबर को क्यों?

यह बात शायद कम लोग जानते होंगे कि गूगल का आधिकारिक रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर 1998 को हुआ था. हालांकि, कंपनी ने वर्षों से 27 सितंबर को ही अपना जन्मदिन मनाने की परंपरा बनाई हुई है. यह तारीख इस बात को दर्शाती है कि आधिकारिक रजिस्ट्रेशन से ज्यादा महत्व, यूज़र्स के बीच उसकी पहचान और सेलिब्रेशन का है. आज गूगल, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा स्थापित अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc.) की सहायक कंपनी है, और इसका संचालन वर्तमान में भारतीय-अमेरिकी सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के हाथों में है. उम्मीद है कि 30वें जन्मदिन तक गूगल एआई और स्मार्ट डिवाइसेस में और भी बड़े और क्रिएटिव इनोवेशन पेश करेगा.

Tech Desk

Tech Desk

About Author

Tech Desk आपके लिए लेकर आती है मोबाइल, लैपटॉप, गेमिंग, आटोमोबाइल से जुड़े ताज़ा अपडेट और आफर्स. 'मार्केट में नया क्या है' से लेकर 'व्हिच ओल्ड इज़ रीयली गोल्ड' — तक के टॉपिक्स पर हम काम के रीव्यूज़ आप तक पहुंचाते हैं — पूरी रिसर्च के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

हिंडनबर्ग: आरोपों से तूफान खड़ा करने वाले नैट एंडरसन की पूरी कहानी
Duniya 360

हिंडनबर्ग: आरोपों से तूफान खड़ा करने वाले नैट एंडरसन की पूरी कहानी

Nate anderson’s story: नैट एंडरसन की कहानी बेहद दिलचस्प है. उनकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने शेयर बाजार में कई बड़ी
सीढ़ियां जो 'स्वर्ग' में ले जाती हैं
Duniya 360

सीढ़ियां जो ‘स्वर्ग’ में ले जाती हैं

Big Rock of Guatepe: कोलंबिया में एक अद्भुत चट्टान है जिसे 'बिग रॉक ऑफ गुआटेप' कहा जाता है. यह चट्टान
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…