Last Updated on February 6, 2025 10:40 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
Gold News Today: आयात शुल्क में कटौती और शादी-विवाह व त्योहारों के कारण 2024 में भारत में सोने की मांग 5% बढ़कर 802.8 टन हो गई, जबकि 2023 में यह 761 टन थी. मूल्य के लिहाज से 2024 में सोने की खरीदारी 31% बढ़कर 5,15,390 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023 में 3,92,000 करोड़ रुपये थी.
विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की. इसके अनुसार, आभूषणों के लिए सोने की मांग 2024 में 2% घटकर 563.4 टन रह गई, लेकिन मूल्य के लिहाज से यह 22% बढ़कर 3,61,690 करोड़ रुपये हो गई. निवेश के लिए सोने की मांग 2024 में 29% बढ़कर 239.4 टन हो गई, जबकि मूल्य के लिहाज से यह 61% बढ़कर 1,53,700 करोड़ रुपये हो गई.
हालांकि, 2024 में सोने का आयात 4% घटकर 712.1 टन रह गया, जो 2023 में 744 टन था. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में सोने की मांग घटकर 700-800 टन रह सकती है.