Last Updated on September 25, 2025 11:30 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गाजियाबाद: बुधवार रात राजनगर एक्सटेंशन स्थित अपार्टमेंट के नीचे एक सर्राफा व्यापारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दिल्ली के कृष्णा नगर में ‘जेएसके आभूषण’ नाम से ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले जितेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस को कार से उनकी लाइसेंसी पिस्टल और एक सुसाइड नोट मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया है कि व्यापारी एक करोड़ की धोखाधड़ी से परेशान थे और पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ समय से तनाव में थे। परिवार ने 3 कारोबारियों और एक महिला पर कैश और सोने के बिस्किट हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है।
राजनगर एक्सटेंशन अपार्टमेंट में हुई घटना
राजनगर एक्सटेंशन के आफिसर सिटी-2 सोसाइटी में रहने वाले जितेंद्र (मृतक सर्राफा व्यापारी) बुधवार रात 9 बजे अपनी कार में थे। उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल सीने में बाईं तरफ रखकर गोली चला दी। उनका शव सोसाइटी के नीचे कार में मिला। परिवार में पत्नी और दो महीने का बेटा है। वह गाजियाबाद से दिल्ली अप-डाउन करते थे और आसपास के जिलों में भी सोने और चांदी के काम को लेकर जाते रहते थे। आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि अभी तक की जांच में यह सुसाइड की घटना है।
गाजियाबाद में महिला पुलिस का ‘शक्ति’ रूप, एनकाउंटर के बाद शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
सुसाइड नोट में तीन व्यापारियों के नाम
पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें व्यापारी जितेंद्र ने तीन लोगों के नाम लिखे हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, व्यापारी ने इन लोगों पर करीब एक करोड़ रुपए धोखे से हड़पने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई अमित ने पुलिस को बताया कि उनके भाई का तीन कारोबारी और एक महिला ने एक करोड़ कैश और सोना हड़प लिया। अमित का आरोप है कि मांगने पर भी यह पैसा नहीं लौटाया गया और वे उनके भाई को मानसिक रूप से टार्चर करते रहे। परिवार ने इन चारों की वजह से गाजियाबाद सर्राफा व्यापारी सुसाइड की बात कही है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
7 दिन पहले नंदग्राम थाने में दी थी शिकायत
मृतक के परिवार ने पुलिस को यह भी बताया कि करीब 7 दिन पहले जितेंद्र अपने कुछ लोगों के साथ नंदग्राम थाने में गए थे। उन्होंने वहां पुलिस से शिकायत कर अपनी समस्या के समाधान की मांग की थी, लेकिन कथित तौर पर उसका कोई हल नहीं निकल पाया। इस संबंध में डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि पूर्व में नंदग्राम थाने में जो शिकायत दी गई थी, उसमें दोनों पक्षोंं ने साक्ष्य (सबूत) प्रस्तुत नहीं किए थे। पुलिस अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करा रही है।