Last Updated on September 23, 2025 4:52 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गाजियाबाद में नवरात्रि में महिला पुलिस टीम ने एनकाउंटर कर विजयनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इस एनकाउंटर को कमिश्नर ने नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बताया है।
गाजियाबाद: नवरात्रि के पहले दिन गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां महिला पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। गाजियाबाद में महिला पुलिस टीम द्वारा यह पहला एनकाउंटर बताया जा रहा है। पुलिस को देखकर भाग रहे बदमाश ने जब उन पर गोली चलाई, तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया और गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान विजयनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र के रूप में हुई है, जिस पर चोरी और लूट के 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इस एनकाउंटर को पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने नारी सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण बताया है।
पुलिस को देखकर भागा बदमाश, जवाबी फायरिंग में हुआ घायल
महिला थाना की एसओ (स्टेशन ऑफिसर) रितु त्यागी ने बताया कि वे सोमवार रात करीब डेढ़ बजे दो महिला दरोगा और दो हेड कॉन्स्टेबल के साथ लोहिया नगर के पास चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान मेरठ रोड की तरफ से एक स्कूटी सवार आता दिखा। जब महिला पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह अपनी स्कूटी मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। पीछा करने के दौरान स्कूटी सवार मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गया। गिरते ही उसने स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश की और तमंचे से महिला पुलिस पर फायर कर दिया।
इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही वह चिल्लाने लगा और उसने महिला पुलिसकर्मियों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए कहा कि अब वह कभी गलत काम नहीं करेगा और न ही पुलिस पर गोली चलाएगा।
Read ……आज़म ख़ान की रिहाई के बीच नए सियासी ठिकाने पर अटकलें, क्या बसपा में शामिल होंगे सपा के कद्दावर नेता?
शौक पूरे करने के लिए करता था अपराध
एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) नंदग्राम ने बताया कि घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम जितेंद्र पुत्र नंदकिशोर, निवासी सेक्टर-9, थाना विजयनगर गाजियाबाद बताया। पुलिस ने मौके से बदमाश के पास से अवैध असलहा, चोरी का टैबलेट और मोबाइल बरामद किया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला एमएमजी गाजियाबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि वह एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से बाइक और स्कूटी चोरी करता था। इसके बाद वह उन्हीं वाहनों से राहगीरों से मोबाइल, रुपए और अन्य कीमती सामान लूटकर भाग जाता था। इन सामानों को सस्ते दामों पर बेचकर जो पैसे मिलते थे, उनसे वह अपने शौक पूरे करता था। उसने यह भी बताया कि जो टैबलेट और मोबाइल उससे बरामद हुए हैं, उन्हें उसने पिछली रात थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के कमला हॉल के पास एक घर से लूटा था। वहीं, जो स्कूटी उसके पास से बरामद हुई है, उसे उसने पिछले साल दिल्ली से चुराया था।