लोकल न्यूज

GDA कुश्मी एन्क्लेव: गोरखपुर में 286 लग्जरी फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कीमत और खासियत

GDA कुश्मी एन्क्लेव: गोरखपुर में 286 लग्जरी फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कीमत और खासियत

गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने गोरखनाथ क्षेत्र के लच्छीपुर में अपनी बहुप्रतीक्षित बहुमंजिली आवासीय परियोजना ‘कुश्मी एन्क्लेव’ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परियोजना के तहत 2BHK और 3BHK श्रेणी के कुल 286 फ्लैट बनाए जाएंगे। जो लोग इन फ्लैटों को खरीदना चाहते हैं, वे जीडीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर निर्धारित की गई है।

विज्ञापन

जानिए 2BHK फ्लैट की कितनी है कीमत

जीडीए की यह परियोजना लगभग पांच एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी। इसमें तीन अलग-अलग श्रेणियों के फ्लैट उपलब्ध होंगे। प्राधिकरण द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 860 वर्ग फीट वाले 2BHK फ्लैट की अनुमानित कीमत करीब 57 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, 1380 वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले 3BHK फ्लैट की कीमत लगभग 94 लाख रुपये होगी। इसके अतिरिक्त, सर्वेंट क्वार्टर के साथ 1560 वर्ग फीट वाले 3BHK फ्लैट की कीमत करीब 1.06 करोड़ रुपये प्रस्तावित की गई है।

ऐसा होगा परियोजना का ढांचा और डिजाइन

कुश्मी एन्क्लेव परियोजना के अंतर्गत ‘ए’ और ‘बी’ नाम से दो ब्लॉक बनाए जाएंगे। ब्लॉक ‘ए’ में दो टॉवर होंगे, जबकि ब्लॉक ‘बी’ में तीन टॉवर बनाए जाएंगे। सभी टॉवर स्टिल्ट पार्किंग के साथ 11 मंजिल ऊंचे होंगे। ब्लॉक ‘ए’ के दोनों टॉवरों में 44-44 की संख्या में कुल 88 (2BHK) फ्लैट होंगे। वहीं, ब्लॉक ‘बी’ के तीन टॉवरों में कुल 198 (3BHK) फ्लैट बनाए जाएंगे, जिनमें से 66 फ्लैट सर्वेंट रूम के साथ होंगे। इस परियोजना में एक क्लब बिल्डिंग और एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी निर्माण किया जाएगा।

आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस होगी सोसाइटी

इस परियोजना का निर्माण आधुनिक ‘मिवान’ तकनीक का उपयोग करके किया जाएगा, जिससे निर्माण की गुणवत्ता और मजबूती सुनिश्चित होगी। जीडीए ने बताया कि पूरी परियोजना को तैयार होने में लगभग ढाई साल का समय लगेगा। निवासियों की सुविधा के लिए एक बड़ी पार्किंग भी बनाई जाएगी, जिसमें लगभग 397 कारों को पार्क करने की क्षमता होगी। इच्छुक आवेदक जीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।


हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक