सिटी सेंटर

जीडीए की संपत्तियों के लिए ई-नीलामी शुरू: 19 नवंबर तक करें पंजीकरण, दुकान-भूखंड सहित 100 से अधिक संपत्तियां उपलब्ध

गोरखपुर विकास प्राधिकरण जीडीए मुख्यालय

गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शहर की विभिन्न आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं के अंतर्गत खाली पड़ी व्यावसायिक संपत्तियों, दुकानों और जूनियर हाईस्कूल के लिए भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया ई-नीलामी के माध्यम से शुरू कर दी है। इच्छुक आवेदक 19 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। यह नीलामी पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसकी सटीक तिथि और समय की जानकारी बाद में प्राधिकरण द्वारा जारी की जाएगी।

विज्ञापन

ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क विवरण

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि प्राधिकरण की वेबसाइट www.gdagkp.in पर सभी उपलब्ध संपत्तियों का विस्तृत विवरण, नीलामी की शर्तें और पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया उपलब्ध है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर पंजीकरण शुल्क जमा कर सकते हैं।

ई-नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदकों को ₹1000 (जीएसटी सहित) का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त, पंजीकरण शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के आवेदकों को संपत्ति की प्रस्तावित कीमत का 10 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 5 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। संपत्ति का आवंटन सबसे ऊंची बोली लगाने वाले (उच्चतम बोलीदाता) के पक्ष में किया जाएगा।

इन योजनाओं में संपत्तियां उपलब्ध

जीडीए ने शहर की कई महत्वपूर्ण योजनाओं में संपत्तियां ई-नीलामी के लिए रखी हैं। ये संपत्तियां निम्नलिखित योजनाओं में शामिल हैं:

योजना का नामसंपत्ति का प्रकार और संख्या
वसुंधरा एन्क्लेव (फेज 1, 2, 3)3 भूखंड (एक-एक)
बुद्धा मिनी मार्ट11 दुकानें
बुद्ध विहार शॉपिंग सेंटर (पार्ट ए, बी, सी)31 दुकानें (क्रमश: 14, 11 और 6)
वैशाली4 भूखंड
सिद्धार्थपुरम शॉपिंग सेंटर12 दुकानें
सिद्धार्थ एन्क्लेव विस्तार1 भूखंड
विकास नगर2 भूखंड और 4 दुकानें
नवीन ट्रांसपोर्ट नगर16 भूखंड
राप्तीनगर तृतीय चरण18 दुकानें
राप्तीनगर चतुर्थ चरण6 भूखंड
राप्तीनगर विस्तारजूनियर हाईस्कूल के लिए 1 भूखंड

प्राधिकरण का लक्ष्य है कि इस नीलामी के माध्यम से खाली पड़ी संपत्तियों का आवंटन कर विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके और शहर में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाया जा सके।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक