एमएमएमयूटी

GATE 2025 में MMMUT गोरखपुर के 157 छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

Madan Mohan Malaviya University of Technology

GATE 2025 में बनाया नया कीर्तिमान, 157 छात्रों ने पास की परीक्षा

Follow us

GATE 2025 में MMMUT गोरखपुर के 157 छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन
GATE 2025 में MMMUT गोरखपुर के 157 छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

GATE 2025 results : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT), गोरखपुर के 157 छात्रों ने Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE 2025) में सफलता हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के अमन कुमार गुप्ता ने All India Rank (AIR) 25 प्राप्त कर विश्वविद्यालय में टॉप किया है।

विभागवार GATE 2025 उत्तीर्ण छात्रों की संख्या

  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE)51 छात्र (सर्वाधिक)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)30 छात्र
  • सिविल इंजीनियरिंग (CE)25 छात्र
  • कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (CSE)16 छात्र
  • इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)14 छात्र
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)12 छात्र
  • केमिकल इंजीनियरिंग (CHE)7 छात्र
  • फार्मेसी एवं गणित1-1 छात्र

MMMUT के GATE 2025 टॉपर्स

  1. अमन कुमार गुप्ता – केमिकल इंजीनियरिंगAIR 25 (विश्वविद्यालय टॉपर)
  2. संदेश कुमार – इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, AIR 207
  3. शकील अहमद – केमिकल इंजीनियरिंग, AIR 259
  4. आंशिका बरनवाल – केमिकल इंजीनियरिंग, AIR 394
  5. अनुराग चंद्र तिवारी – केमिकल इंजीनियरिंग, AIR 394

रैंक-वार वितरण

  • टॉप 1001 छात्र
  • रैंक 100-100011 छात्र
  • रैंक 1000-500034 छात्र
  • रैंक 5000-10,00069 छात्र
  • 10,000+ रैंक42 छात्र

विभागवार टॉपर्स

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE)

  • संदेश कुमार – AIR 207
  • शिखर सिंह – AIR 710
  • कार्तिकेय शर्मा – AIR 1218

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)

  • सौरभ शर्मा – AIR 755
  • शिवांशु सिंह – AIR 1989
  • शिवम मिश्र – AIR 4523

सिविल इंजीनियरिंग (CE)

  • सत्येंद्र सिंह – AIR 554
  • रजत तिवारी – AIR 625
  • राहुल कुमार गुप्ता – AIR 659

कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (CSE)

  • देवांश त्रिपाठी – AIR 739
  • कशिश गुप्ता – AIR 499
  • संगम सिंह – AIR 612

GATE 2024 की तुलना में प्रगति

पिछले वर्ष (GATE 2024) में 132 छात्रों ने परीक्षा पास की थी, जबकि इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 157 हो गई है। माननीय कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी, सभी विभागाध्यक्षों और शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई दी है।

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन