आसपास कुशीनगर

चार बड़े पशु तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

चार बड़े पशु तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
चार बड़े पशु तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

Gorakhpur: पशु तस्करी में लिप्त कुशीनगर के चार बदमाशों के खिलाफ बांसगांव थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इन आरोपियों में तमकुहीराज निवासी गैंग लीडर अदालत, तरयासुजान थाना क्षेत्र के कोरेन्दहा चौपलिया का अंशु यादव, सेवरही थाना क्षेत्र के बरइना टोला का शिबू कुमार जायसवाल और तरयासुजान क्षेत्र के सत्येंद्र उर्फ लालू यादव शामिल हैं.

अदालत के खिलाफ कुशीनगर, बस्ती और गोरखपुर के थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं. अंशु यादव के खिलाफ कुशीनगर और गोरखपुर के थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं. शिबू कुमार जायसवाल के खिलाफ बस्ती, गोरखपुर और कुशीनगर में पांच मुकदमे दर्ज हैं. सत्येंद्र उर्फ लालू यादव के खिलाफ कुशीनगर और गोरखपुर में दो मुकदमे दर्ज हैं. कुशीनगर प्रशासन इन चारों आरोपियों की संपत्ति का पता लगाने में जुटा हुआ है. पुलिस इनकी अवैध संपत्ति को भी जब्त करेगी. गैंग लीडर अदालत पर संगठित गिरोह बनाकर चोरी और गो हत्या जैसे अपराधों के आरोप हैं. यह गिरोह क्षेत्र में आतंक का माहौल पैदा कर रहा था.

रेंज के डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने एसपी सिटी अभिनव त्यागी को पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई का नोडल अधिकारी बनाया है. एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया और महराजगंज जिलों में जनवरी 2023 से अब तक दर्ज पशु तस्करी के मामलों में शामिल लोगों की जांच की जा रही है. इनके बीच के संबंधों को स्थापित कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही इनकी मदद करने वालों और गाड़ी मुहैया कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
कुशीनगर

कुशीनगर में साढ़े सात करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पर्यटक सुविधा केंद्र, डेढ़ करोड़ जारी

कुशीनगर: भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बौद्ध सर्किट को प्रोत्साहित करने के लिए टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर (पर्यटक सुविधा
Subhaspa Pradesh General Secretary Nandini Rajbhar Murdered in Deegha Village
आसपास संतकबीरनगर

सुभासपा महिला मंच की प्रदेश महासचिव नंदिनी की हत्या

Nandini Rajbhar murder: खलीलाबाद कोतवाली इलाके के तहत आने वाले गांव डीघा में रविवार की शाम सुहेल भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)