अंधियारी बाग स्थित क्लीनिक पर रविवार को तीन घंटे चलेगा हेल्थ कैंप
Free Health Camp: वजन उठाने में समस्या, मांसपेशियों में खिंचाव, घुटने—जोड़ों और कंधों का दर्द, सीढ़ी चढ़ने—उतरने में दर्द, आर्थराइटिस, लीगामेंट इंजरी या कमर में दर्द आजकल बहुत आम समस्या हो चली है. 30—35 की उम्र में ही लोगों में ये समस्याएं होने लगी हैं. पौष्टिक आहार की कमी, अनियमित दिनचर्या, सेहत पर ध्यान न देने जैसी कई चीजें इन समस्याओं का कारण हो सकती हैं. अगर समय रहते इन पर ध्यान न दिया जाए तो समस्या कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में सही समय पर चिकित्सक की सलाह जरूरी हो जाती है.
हम अपनी दिनचर्या में इतने व्यस्त रहते हैं कि कई बार शारीरिक समस्याओं की अनदेखी करते जाते हैं. लेकिन समय निकालकर अपनी शारीरिक समस्याओं पर गौर करना और चिकित्सक से सलाह लेना बेहतर तरीका है. और चिकित्सक की सलाह तब और भी कीमती हो जाती है जब वह नि:शुल्क मिल रही हो. रविवार के दिन शहर के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक श्रीवास्तव से नि:शुल्क सलाह पाने का एक अवसर 24 दिसंबर को है. सूरजकुंड रोड अंधियारी बाग स्थित क्लीनिक पर डॉ. शशांक दोपहर बाद 1 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे. इस अवधि में कोई भी मरीज क्लीनिक पर पहुंचकर उनसे नि:शुल्क परामर्श ले सकता है.