प्रयागराज में जमीन विवाद के चलते एक पिता ने अपने बेटे की सोते समय कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। जानें इस जघन्य अपराध की पूरी कहानी, आरोपी पिता की गिरफ्तारी और परिवार का बयान।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने जमीन बेचने के विवाद में अपने 25 वर्षीय बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना गंगापार इलाके के अहीबीपुर गांव में रविवार देर रात की है। आरोपी पिता लालजी यादव ने सोते समय अपने बेटे विनोद यादव की गर्दन पर कई वार किए। घटना के बाद परिवार और गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और कुल्हाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।
जमीन बेचने को लेकर हुआ था झगड़ा
अहीबीपुर गांव के निवासी लालजी यादव खेती और दूध का कारोबार करते हैं। उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें विनोद सबसे बड़ा बेटा था। हाल ही में लालजी ने अपनी डेढ़ बिस्वा जमीन बेच दी थी, जिसका विनोद लगातार विरोध कर रहा था। रविवार की रात लालजी यादव शराब के नशे में घर पहुंचे, जिसके बाद जमीन बेचने को लेकर पिता-पुत्र में तीखी बहस हो गई। गुस्से में लालजी ने विनोद को मारने के लिए लाठी भी उठाई थी, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था।
Read ……Apple का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट: iPhone 17 के साथ एक और सरप्राइज, बदल जाएंगे ये 2 प्रोडक्ट्स
सोते समय किया हमला
बहस के बाद परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। विनोद घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। रात को जब सभी सो गए, तो लालजी यादव उठा और कुल्हाड़ी लेकर विनोद की चारपाई के पास पहुंचा। उसने सोते हुए विनोद की गर्दन पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विनोद की बहन अर्चना के अनुसार, हत्या करने के बाद पिता ने मां को जगाकर बताया, “हमने मार दिया, अब हमारा काम हो गया।” जब मां ने बाहर जाकर देखा, तो विनोद खून से लथपथ पड़ा था। उनके चीखने-चिल्लाने पर परिवार और आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और आरोपी लालजी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
शराब के नशे में था आरोपी पिता
मृतक विनोद के मामा फूलचंद ने बताया कि लालजी यादव जमीन बेचकर पैसा उड़ा रहा था, जिसका विनोद विरोध करता था। सोरांव थाना प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने बताया कि आरोपी लालजी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। एडीसीपी पुष्कर वर्मा के अनुसार, पूछताछ में यह बात सामने आई है कि लालजी शराब के नशे में अपनी जमीनें बेच रहा था, जिसका बेटा विनोद विरोध करता था। इसी वजह से यह वारदात हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।