
Youtuber Elvish Yadav and Singer Rahul Fazilpuria case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूट्यूबर एल्विश यादव उर्फ सिद्धार्थ यादव और गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया की करीब 55 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति को अटैच किया है. केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की है. अटैच की गई संपत्तियों में फाजिलपुरिया की बिजनौर जिले में 50 लाख रुपये से खरीदी गई तीन एकड़ कृषि भूमि और दोनों के बैंक खातों में जमा करीब तीन लाख रुपये भी शामिल हैं.
उनके खिलाफ यह कार्रवाई पिछले साल नवंबर में मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर पर जांच के बाद की गई है. दरअसल, मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने एल्विश समेत छह पर नोएडा में 2 नवंबर, 2023 को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. एल्विश पर गिरोह बनाकर सांप का जहर और जिंदा सांप नोएडा व एनसीआर के फॉर्म हाउस, होटलों, क्लबों और रिसॉर्ट में होने वाली रेव पार्टियों में उपलब्ध कराने का आरोप लगा था. जांच में संलिप्तता की पुष्टि होने पर 17 मार्च को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
अधिकारियों के अनुसार, बिजनौर में अटैच संपत्ति की मौजूदा बाजार कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. जांच में सामने आया था कि फाजिलपुरिया के गाने ’32 बोर’ से यूट्यूब से 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी. इसमें से करीब 50 लाख रुपये फाजिलपुरिया और 2 लाख एल्विश को भुगतान किए गए थे. इस गाने में अवैध तरीके से सांपों का इस्तेमाल किया गया था. इन्हें मुहैया कराने का आरोप एल्विश पर है. इसी वजह से ईडी ने इस गाने से हुई कमाई से खरीदी गई संपत्तियों को अटैच किया है. वहीं, गाने के डिस्ट्रीब्यूशन का काम करने वाली मोहाली की स्काई डिजिटल कंपनी के बैंक खाते में जमा करीब 2 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं.
ख़बरें और भी हैं