डॉ. राममनोहर लोहिया पी. जी. कालेज नौतनवा महराजगंज (सम्बद्ध) सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में यू. जी. सी. परिनियमावली एवं विश्वविद्यालय परिनियमावली के अनुरूप
प्राचार्य (01) पद, विज्ञान संकाय के अंतर्गत स्नातक स्तर पर बीएससी में भौतिक विज्ञान (01) पद, रसायन विज्ञान (01) पद, गणित (01) पद, जन्तु विज्ञान (01) पद, वनस्पत्ति विज्ञान (01) पद।
वाणिज्य संकाय के अंतर्गत स्नातक स्तर पर बीकाम (03 पद), कला संकाय के अंतर्गत स्नातक स्तर पर बीए विषय हिन्दी (01) पद, संस्कृत (01) पद, अंग्रेजी (01) पद, समाजशास्त्र (01) पद, राजनीतिशास्त्र (01) पद, शिक्षाशास्त्र (01) पद, मध्यकालीन इतिहास (01) पद, भूगोल (01) पद, गृह विज्ञान (01) पद कला संकाय के अंतर्गत स्नाकोत्तर स्तर पर एमए विषय राजनीति शास्त्र (03) पद, समाज शास्त्र (03) पद, भूगोल (03) पद के अर्ह अभ्यर्थी की आवश्यकता है।
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र विज्ञापन तिथि से 21 दिन के अन्दर महाविद्यालय के पते पर प्रेषित करें।
संपर्क: कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, प्रबंधक
मोबाइल नंबर: 7458038018, 9450100083