We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

देवरिया

देवरिया: स्कूल संचालक की गला काटकर हत्या, चौकीदार सहित तीन पुलिस हिरासत में

देवरिया: स्कूल संचालक की गला काटकर हत्या, चौकीदार सहित तीन पुलिस हिरासत में
देवरिया के फतेहपुर गांव में निजी विद्यालय संचालक धनंजय पाल की गला काटकर हत्या। पुलिस ने चौकीदार सहित तीन को हिरासत में लिया। हत्या का कारण अज्ञात, जांच जारी।

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ फतेहपुर गांव के रामनगर टोले में शुक्रवार की रात एक निजी विद्यालय संचालक धनंजय पाल (55) की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात स्थल से लगभग सौ मीटर की दूरी पर खून से सनी एक कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विद्यालय के चौकीदार सहित पड़ोस के दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

रुद्रपुर सीओ हरिराम यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर निवासी धनंजय पाल अपने गांव में ही एक निजी विद्यालय चलाते थे, जिसका नाम डीडीएन पब्लिक स्कूल है। उन्होंने अपने बेटे संजीव पाल को विद्यालय का प्रबंधक बनाया था। जानकारी के अनुसार, एक माह पहले ही इस विद्यालय को बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता मिली थी। धनंजय पाल की दिनचर्या थी कि वे रोजाना रात को विद्यालय में ही सोने चले जाते थे।

परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद धनंजय पाल स्कूल के बरामदे में लगी चारपाई पर सोए थे, जबकि विद्यालय का चौकीदार रामप्रसाद निषाद छत पर सोया हुआ था। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे पड़ोस के कुछ लोगों ने धनंजय पाल का शव खून से लथपथ पड़ा देखा। उनके गले और चेहरे पर धारदार हथियार से कई गहरे वार किए गए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि छत पर सो रहे चौकीदार को भी इस वारदात की कोई जानकारी नहीं हुई।

सीओ ने बताया कि मृतक धनंजय पाल की पत्नी मुराती देवी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। शुरुआती जांच के तहत, चौकीदार रामप्रसाद निषाद समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। परिवारजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी और न ही उनका कोई जमीन संबंधी विवाद था, जिससे हत्या का मकसद स्पष्ट हो सके। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि इस हत्याकांड का खुलासा किया जा सके।



Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

देवरिया

खौफनाक: शराब तस्करों की तेज रफ्तार एसयूवी ने तोड़ा बैरियर, सिपाही की मौत

पैदल भागना लगा ज्यादा सुरक्षित, कार मौके पर ही छोड़कर भागे तस्कर GO GORAKHPUR: बिहार के शराब तस्करों ने यूपी-बिहार बॉर्डर
देवरिया

देवरिया में पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई, घर से किया विदा

GO GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के देवरिया में फिल्म हम दिल दे चुके सनम की कहानी असल जीवन में सामने आई है.
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…