देवरिया के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका की शिकायत पर वाराणसी में तैनात सिपाही के खिलाफ केस दर्ज
Deoria News: मैट्रीमोनियल साइट के जरिये मुलाकात हुई, शादी का वादा किया और फिर शुरू हुई सेक्स और धोखे की कहानी. इस कहानी का प्लॉट रचने वाला यूपी पुलिस का सिपाही है जो वाराणसी में तैनात है, जबकि धोखे और सेक्स की शिकार महिला देवरिया में शिक्षिका है. शिक्षिका की शिकायत पर देवरिया पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है. वाराणसी के महुआडीह थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला देवरिया के एक प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के पोस्ट पर तैनात हैं. वह देवरिया के कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहती हैं. उनका अपने पति से विवाद चल रहा है और तलाक का मुकदमा कोर्ट में है. महिला टीचर ने 2021 में मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. पीड़िता का कहना है कि सिपाही ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिये उससे नजदीकी बढ़ाई फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
महिला टीचर के मुताबिक, मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर वाराणसी के यातायात कार्यालय में मुंशी के पद पर कार्यरत सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज थाना क्षेत्र के खलियारी गांव निवासी अरविन्द कुमार जायसवाल पुत्र जोगेश्वर प्रसाद से जान-पहचान हो गई. इसके बाद आरोपित ने वेबसाइट से महिला टीचर फोन नंबर ले लिया और उससे शादी के लिए बातचीत करने लगा. महिला टीचर ने तलाक होने के बाद शादी की बात कही. इस पर अरविंद ने वादा किया था कि तलाक के बाद वो उससे शादी कर लेगा. ऐसे में बातचीत आगे बढ़ी. इसके बाद सिपाही बार-बार फोन कर बात करने लगा. महिला टीचर ने कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं माना. महिला टीचर का
कहना है कि आरोपी सिपाही 11 नवंबर 2021 को फोन कर देवरिया आ गया. उसने एक होटल में ठहरने की बात कही. उसने कहा कि वो मेरे माता-पिता से मिलना चाहता है. इस पर मैंने कहा कि वे गोरखपुर में मिलेंगे. इस पर वह घर आ पहुंचा.
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे रुपये
महिला टीचर का आरोप है कि आरोपित सिपाही ने एक बार चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे मैं बेहोश हो गई. इसके बाद अरविंद ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी ली. होश आने पर जब मैंने आपत्ति जताई तो अरविंद ने कहा कि कोई बात नहीं है. हमें शादी तो करनी ही है. लेकिन इसके बाद अरविंद अश्लील वीडियो बनाने की बात कहकर यौन शोषण करने लगा. महिला ने कहा कि 12 नवंबर, 2022 को अरविंद ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा अश्लील वीडियो बना लिया है, तत्काल 10 हजार रुपये भेजो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा. इसके बाद ये सिलिसला चल पड़ा. वो वीडियो की धमकी देकर पैसे ऐंठता. शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता.
एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज, जांच शुरू
वहीं पीड़ित महिला टीचर का कहना है कि वो एक महीने से SP ऑफिस के चक्कर लगा रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. पीड़िता ने एसपी संकल्प शर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी सिपाही के विरुद्ध धारा 376, 384 व 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया.