देवरिया समाचार

देवरिया: हाईस्कूल की लापता छात्रा का शव तालाब में मिला, हत्या का मुकदमा दर्ज

देवरिया

देवरिया: जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुर अन्हारबारी गांव में देवरिया: हाईस्कूल की लापता छात्रा का शव तालाब में मिला, हत्या का मुकदमा दर्ज 14 वर्षीय एक छात्रा का शव मंगलवार देर शाम गांव के समीप एक तालाब से संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। छात्रा के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया है। पुलिस ने मृतका की मां हशिबुननिशां की तहरीर पर गांव के एक युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा की आकस्मिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विज्ञापन

तालाब में शव तैरता देख मची सनसनी

ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार को देर शाम रतनपुर अन्हारबारी गांव के समीप एक तालाब में एक किशोरी का शव तैरता देखकर भारी संख्या में ग्रामीण यहां जुट गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। किसी ग्रामीण ने डायल देवरिया: हाईस्कूल की लापता छात्रा का शव तालाब में मिला, हत्या का मुकदमा दर्ज पर इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि किशोरी के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट का निशान नहीं पाया गया है।

परिजनों ने की शव की पहचान

जानकारी होते ही किशोरी के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की पहचान अपनी छोटी बेटी सबीना के रूप में की। मृतका सबीना पुत्री इजरायल शाह बखरा इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा थी और अपने पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। उसके पिता इजरायल शाह घर पर सिलाई का काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि सबीना सोमवार को मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। परिवारजनों द्वारा डांटने के बाद वह अचानक लापता हो गई थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

छात्रा के अपहरण में युवक नामजद

लापता होने के बाद मंगलवार को सबीना की मां हशिबुननिशां ने थाने में पहुंचकर गांव के एक युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर गांव के मुंशी पुत्र रहमुद्दीन के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि युवक बहला-फुसलाकर छात्रा को अपने साथ ले गया और बाद में उसकी हत्या कर दी।

प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किशोरी की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की विवेचना उप निरीक्षक सभाजीत सिंह द्वारा की जा रही है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक