Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर एक रोचक मुकाबला देखने को मिला. शिक्षकों और कर्मचारियों की टीमों के बीच T-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों की टीम ने शिक्षकों की टीम को 20 रनों से हराया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्मचारियों की टीम ने 122 रन बनाए, जिसमें अमन चौधरी ने सबसे ज्यादा 44 रन और मनीष श्रीवास्तव ने 37 रन बनाए. शिक्षकों की तरफ से प्रो. सुधीर श्रीवास्तव ने 4 विकेट और सुरेंद्र गुप्ता ने 3 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिक्षकों की टीम 20 ओवर में सिर्फ 92 रन ही बना सकी. टीम की ओर से डॉ. अंकित सिंह ने 25 और डॉ. प्रदीप राजोरिया ने 26 रनों का योगदान दिया. कर्मचारियों की तरफ से दया शंकर सिंह, निर्भय नारायण सिंह और अमन चौधरी ने 2-2 विकेट लिए.
अमन चौधरी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और आनंद चौधरी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया.
मैच का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे.