Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वीं वाहिनी एनसीसी ईकाई के 8 एनसीसी कैडेट का चयन इस साल भारतीय सेना में हुआ है. चयनित कैडेट्स में विवेक जायसवाल, हिमांशु, युवराज सिंह, शिव कुमार सहानी, विशाल यादव, मोहित कुमार, रोहन पासवान, और बृजेश गुप्ता शामिल हैं. कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने इन सभी कैडेट्स को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया. उन्होंने कहा कि यह चयन एनसीसी कैडेट्स की कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है. एनसीसी प्रभारी प्रोफेसर (कैप्टन) दिग्विजय नाथ और डॉ. (लेफ्टिनेंट) अनुपम सिंह ने भी कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि कैडेट्स के मेहनत, समर्पण एवं एनसीसी के उत्कृष्ट प्रशिक्षण तथा नेतृत्व विकास के प्रयासों को दर्शाती है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
राज्य कर विभाग ने शुरू की योजना – मिठाई के बिल भेजें और जीतें इनाम
गोरखपुर में कहां बसेगी ‘गुरुकुल सिटी’, जानिए जीडीए की धांसू योजना
फेसबुक पर लिखी अशोभनीय टिप्पणी, पहुंचा हवालात
उर्वरक बिक्री केंद्रों पर रेट लिस्ट जरूरी, गड़बड़ी हो तो करें सूचित
पहले खरीदना होगा सिलिंडर फिर खाते में आएगी सब्सिडी
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.