डीडीयू

डीडीयू के पूर्व छात्र अतिथि बनकर पहुंचे, पुरानी यादें ताजा कर हुए भावुक

गोरखपुर विवि में "लिगेसियम - एलुमनी मीट 2025" का भव्य आयोजन

गोरखपुर विवि में “लिगेसियम – एलुमनी मीट 2025” का भव्य आयोजन

Follow us

डीडीयू के पूर्व छात्र अतिथि बनकर पहुंचे, पुरानी यादें ताजा कर हुए भावुक
डीडीयू के पूर्व छात्र अतिथि बनकर पहुंचे, पुरानी यादें ताजा कर हुए भावुक

Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 75वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में, वाणिज्य संकाय ने संवाद भवन में “लिगेसियम – एलुमनी मीट 2025” का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा और पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ और स्वागत

कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. पूनम टंडन, संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो. श्रीवर्धन पाठक, मुख्य अतिथि श्याम बिहारी लाल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अतुल सर्राफ और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और कुलगीत के सामूहिक गान के साथ हुई। प्रो. श्रीवर्धन पाठक ने सभी पूर्व छात्रों और अतिथियों का स्वागत किया और विभाग और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

पूर्व छात्रों का सम्मान और अनुभव साझा

विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया और वाणिज्य विभाग और व्यवसाय प्रशासन विभाग के पूर्व छात्र संघ के पंजीकरण के लिए मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन का विमोचन किया गया। सीए शिशिर दुबे, प्रो. प्रशांत त्रिपाठी, सिद्धार्थ श्रीवास्तव और प्रो. टी. पी. एन. श्रीवास्तव ने अपने विद्यार्थी जीवन के रोचक किस्से साझा किए।

गोरखपुर विवि में "लिगेसियम - एलुमनी मीट 2025" का भव्य आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम और भावुक पल

रेट्रो थीम पर आयोजित संगीत संध्या ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और गीतों और ग़ज़लों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने अतिथियों को अपने विद्यार्थी जीवन में वापस ले जाया। श्याम बिहारी अग्रवाल और अतुल सर्राफ ने विभाग में भ्रमण कर अपनी स्मृतियों को ताजा किया और छात्रों को उनके स्वर्णिम समय का महत्व समझाया।

कुलपति का संबोधन और समापन

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने पूर्व छात्रों के सहयोग की सराहना की और इस परंपरा को भविष्य में जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज के साथ हुआ, जिसमें पूर्व छात्रों और अतिथियों ने आपस में बातचीत की और पुराने मित्रों से मिले।

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन