21 और 22 मार्च को समाजशास्त्र विभाग में दो-दिनी होगा विमर्श
Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में 21 और 22 मार्च को एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. यह सम्मेलन भारतीय ज्ञान परंपरा में समाजशास्त्रीय विमर्श विषय पर केंद्रित होगा. कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत भारतीय ज्ञान परम्परा के महत्व को रेखांकित किया गया है.
इस सम्मेलन में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे. सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्रीय से वैश्विक स्तर तक भारतीय समाजशास्त्र के विकास में योगदान देना है. सम्मेलन के दौरान दो दिनों में उद्घाटन और समापन के साथ दो प्लेनरी, एक सिम्पोज़ियम एवं छह तकनीकी सत्रों का आयोजना होगा. इसमें सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के संबंधित एजेंडे को भी जोड़ा गया है.
समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो अनुराग द्विवेदी ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय समाजशास्त्र के विकास में योगदान देना है. कॉन्फ्रेंस समन्वयक डॉ. मनीष पांडेय ने बताया कि दो दिनों में उद्घाटन और समापन के साथ दो प्लेनरी, एक सिम्पोज़ियम एवं छह तकनीकी सत्रों का आयोजना होगा.
इस सम्मेलन का आयोजन आईसीएसएसआर के अनुदान और इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसाइटी, नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है.