गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDUGU) में शुरू हुए तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट के पहले दिन ही कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें दो पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हुए और नए कीर्तिमान स्थापित हुए। पहले दिन पदक तालिका में कल्पनाथ राय डिग्री कॉलेज के एथलीटों का दबदबा रहा। 800 मीटर की दौड़ और शॉट पुट (Shot Put) स्पर्धा में पुराने रिकॉर्ड टूटे। दिन के अंत में, पदक जीतने के मामले में कल्पनाथ राय डिग्री कॉलेज और गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर के बीच कड़ी स्पर्धा देखने को मिली, दोनों ने 9-9 पदक हासिल किए।
विज्ञापन
800 मीटर रेस में ज्ञान सिंह ने तोड़ा पुराना कीर्तिमान
एथलेटिक मीट की सबसे महत्वपूर्ण स्पर्धाओं में से एक, 800 मीटर रेस में कल्पनाथ राय डिग्री कॉलेज के एथलीट ज्ञान सिंह यादव ने डिवीएनडीसी के अशोक कुमार के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। अब 800 मीटर का नया रिकॉर्ड 1 मिनट 57.56 सेकंड का हो गया है। इसी स्पर्धा में, दूसरा स्थान भी कल्पना राय डिग्री कॉलेज के ऋषभ ने हासिल किया, जबकि तीसरे स्थान पर गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर के हर्ष त्यागी रहे। 800 मीटर महिला वर्ग में पूनम निषाद ने गोल्ड, संत विनोबा पीजी कॉलेज की आंचल पासवान ने सिल्वर और डीडीयूजीयू कैम्पस की संस्कृति पासवान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
शॉट पुट में रुद्रनारायण पांडेय ने बनाया नया रिकॉर्ड
पहले दिन का दूसरा रिकॉर्ड शॉट पुट स्पर्धा में बना। कल्पनाथ राय डिग्री कॉलेज के रुद्रनारायण पांडेय ने गुरुकुल महाविद्यालय, ददरी के अजय कुमार यादव के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 14.74 मीटर का नया कीर्तिमान बनाया। पुराना रिकॉर्ड 14.48 मीटर का था। शॉट पुट में रुद्र नारायण के बाद दूसरा स्थान कल्पनाथ राय डिग्री कॉलेज के ही विष्णु पांडेय ने हासिल किया, जबकि तीसरा स्थान गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर के रितेश यादव को मिला। शॉट पुट के महिला वर्ग में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज की ज्योति ने गोल्ड, गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर की अंशिका सिंह ने सिल्वर और एम एम एम पीजी कॉलेज, भाटपाररानी की सकीना ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
अन्य स्पर्धाओं में कल्पनाथ और कैम्पस के खिलाड़ियों का जलवा
अन्य स्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लॉन्ग जंप के महिला वर्ग में रामजी सहाय पीजी कॉलेज की निशा मौर्य को गोल्ड, गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर की अंजली राय को सिल्वर और सर्वोदय किसान पीजी कॉलेज की सुधा को ब्रॉन्ज मेडल मिला। पुरुष लॉन्ग जंप में एसकेजीएन पीजी कॉलेज के रवि राय ने गोल्ड, नाथ चंद्रावल डिग्री कॉलेज के राहुल पासवान ने सिल्वर और गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर के जयभारत यादव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 200 मीटर पुरुष वर्ग में रवि राय (एसकेजीएन पीजी कॉलेज) ने गोल्ड, कल्पनाथ राय डिग्री कॉलेज के विशांत ने सिल्वर और सेंट एंड्रयूज कॉलेज के सरफराज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। लंबी दूरी की रेस, 5000 मीटर में भी कल्पनाथ राय कॉलेज का दबदबा रहा, जहाँ अनुज यादव (पुरुष वर्ग) और पूनम निषाद (महिला वर्ग) ने गोल्ड मेडल हासिल किया। 5000 मीटर महिला वर्ग में सिल्वर मेडल महंत अवैद्यनाथ डिग्री कॉलेज की खुशबू निषाद और ब्रांज मेडल श्यामामल डिग्री कॉलेज की आंचल कुमारी ने हासिल किया।
पदक तालिका में पहले दिन कड़ा मुकाबला
पदकों की संख्या के लिहाज से कल्पनाथ राय डिग्री कॉलेज और गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर के बीच पहले दिन कड़ी स्पर्धा रही। पहले दिन की सभी स्पर्धाओं में दोनों संस्थानों के एथलीटों ने कुल 9-9 पदक हासिल किए। इससे यह स्पष्ट होता है कि वार्षिक एथलेटिक मीट के अगले दो दिन भी इन दोनों संस्थानों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
डीडीयूएथलेटिकमीट #ज्ञानसिंहयादव #गोरखपुरविश्वविद्यालय #कल्पनाथरायकॉलेज #NewRecord #Athletics #शॉटपुट #800मीटर


