गोरखपुर जिले के अधिकारियों के सीयूजी नंबरों की विस्तृत सूची यहां देखें

…क्योंकि बस एक कॉल की दूरी पर हैं जिले के जिम्मेदार अधिकारी

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के अधिकारियों से आम आदमी जब चाहे तब संपर्क कर सकता है. प्रदेश सरकार ने सूबे के सभी विभागों के अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनने और उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश समय-समय पर दिए हैं. कई बार ऐसा होता है जब हम अपनी सहूलियत से किसी अधिकारी के दफ्तर पर अपनी शिकायत लेकर पहुंच जाते हैं. हम तुरंत यह अपेक्षा करते हैं कि अधिकारी हमारी फरियाद सुन लें और मौके पर ही मातहतों को निस्तारण कराने के निर्देश दे दें. यह अपेक्षा एक हद तक अव्यावहारिक हो सकती है.

अपने सभी कार्य-दायित्वों को समय पर निपटाना सभी के लिए चुनौती भरा होता है. सबकी कार्य-व्यवस्तता का सम्मान करते हुए, हमें तय रास्तों से अपनी बात अधिकारी तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए. आम जन अपनी बात अधिकारी तक पहुंचा सकें, सरकार ने इसे आसान बनाने के लिए ही लगभग सभी विभागों में अधिकारियों को सीयूजी नंबर प्रदान किए हैं. इन नंबरों पर अवकाश के दिनों को छोड़कर, कार्यालय की अवधि में कॉल करके अपनी समस्या से विभाग प्रमुख या जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी को अवगत कराया जा सकता है.

गोरखपुर जिले के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों के नंबर हमने यहां पाठकों की सुविधा के लिए एक जगह पर एकत्र किए हैं. हालांकि, ये नंबर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं. आप इन्हें वहां भी देख सकते हैं:-

CUG Numbers of Gorakhpur officers

गोरखपुर के अधिकारियों के सीयूजी नंबर
विभाग
अधिकारी/कार्यालयसीयूजी नंबर
प्रशासन
कमिश्नर9454417500
अपर आयुक्त (ई)9454416206
अपर आयुक्त9454416207
जिला अधिकारी9454417544
एडीएम(सिटी)9454416211
एडीएम (ई)9454416210
एडीएम एफ/आर9454417615
सीआरओ9454416212
सिटी मजिस्ट्रेट9454416213
सीडीओ9454416251
डीडीओ9454464880
एसडीएम सदर9454416215
तहसीलदार सदर9454416222
एसडीएम खजनी9454416221
तहसीलदार खजनी9454416230
एसडीएम गोला9454416217
तहसीलदार गोला9454416226
एसडीएम बांसगांव9454416216
तहसीलदार बांसगांव9454416224
एसडीएम कैम्पियरगंज9454416219
तहसीलदार कैंपियरगंज9454416228
एसडीएम चौरीचौरा9454416218
तहसीलदार चौरीचौरा9454416227
एसडीएम सहजनवा9454416220
तहसीलदार सहजनवा9454416229
पुलिस
एडीजी, गोरखपुर जोन9454400141
डीआईजी9454400209
एसएसपी9454400273
एसपी सिटी9454401054
एएसपी
एसपी ट्रैफिक9454403528
एसपी नॉर्थ9454400452
एसपी क्राइम9454457895
एसपी सुरक्षा7839865745
एसपी साउथ9454401055
सीओ कैम्पियरगंज9454401417
सीओ गोरखनाथ9454401413
सीओ गोला9454405210
सीओ कैंट9454401412
सीओ ट्रैफिक/वीआईपी/मेला/प्रोटोकॉल8081208548
सीओ बांसगांव9454401414
सीओ आफिस/जनसुनवाई7080995855
सीओ खजनी9454401415
सीओ गीडा9454457736
सीओ चौरीचौरा9454401416
सीओ कोतवाली9454401411
बड़हलगंज9454403501
बांसगांव9454403502
बेलीपार9454403503
बेलघाट9454403504
कैम्पियरगंज9454403505
कैंट9454403506
चौरी चौरा9454403507
चिलुआताल9454403508
गगहा9454403509
गोला9454403510
गोरखनाथ9454403511
गुलरिहा9454403512
हरपुर बुदहट9454403513
झंगहा9454403514
खजनी9454403515
खोराबार9454403516
कोतवाली9454403517
महिला थाना9454403518
पिपराइच9454403519
पीपीगंज9454403520
राजघाट9454403521
सहजनवा9454403522
शाहपुर9454403523
सिकरीगंज9454403524
तिवारीपुर9454403525
उरुवा9454403526
रामगढ़ताल9454403529
गीडा9454402442
एम्स7839865794
स्वास्थ्य
सीएमओ8005192660
सीएमएस (पुरुष अस्पताल)8005192765
सीएमएस (महिला अस्पताल)9454455381
नगर निगम
नगर निगम गोरखपुर8810 709390
एनएनजी स्वच्छता8810709390
नगर निगम कैंप कार्यालय8810709354
एनएनजी नियंत्रण कक्ष1533
सीवरेज14420
नगर आयुक्त8810709300
अपर नगर आयुक्त8810709301
कर अधीक्षक/जोनल अधिकारी8810709302
सहायक नगर आयुक्त8810709303
उप नगर आयुक्त8810709304
व्यैक्तिक सहायक ग्रेड-18810709305
व्यैक्तिक सहायक ग्रेड-28810709306
आशु लिपिक ग्रेड-18810709307
लेखाधिकारी8810709308
सहायक लेखाधिकारी8810709309
नगर लेखा परीक्षक8810709310
कनिष्ठ लिपिक8810709311
प्रभारी प्रवर्तन दल8810709312
अधिष्ठान लिपिक (मुख्य कार्यालय)8810709313
कार्यालय अधीक्षक8810709314
स्वच्छ भारत मिशन8810709315
सहायक अभियन्ता (पथप्रकाश)8810709316
वर्क सुपरवाइजर (उद्यान विभाग)8810709317
मेट8810709318
मेट8810709319
प्रकाश सुपरवाइजर8810709320
पवर्तन दल8810709321
महाप्रबंधक जलकल8810709322
छिड़काव गैंग8810709323
लेखाकार8810709324
सहायक अभियन्ता (जलकल)8810709325
मुख्य अभियन्ता8810709326
मेट8810709327
अधिशासी अभियन्ता8810709328
प्रवर्तन दल8810709329
कम्प्यूटर आपरेटर (आ०सो०)8810709330
लिपिक (नकल विभाग)8810709331
कम्प्यूटर आपरेटर (आ०सो०)8810709332
मेट8810709334
अवर अभियन्ता8810709335
अधिशासी अभियन्ता8810709336
अवर अभियन्ता8810709337
अवर अभियन्ता8810709338
कम्प्यूटर आपरेटर (आ०सो०)8810709339
नायब मोहर्रिर8810709340
सहायक अभियन्ता8810709341
अवर अभियन्ता8810709342
अवर अभियन्ता8810709343
सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर8810709344
नगर स्वास्थ्य अधिकारी8810709345
कर निरीक्षक श्रेणी-28810709346
मुख्य सफाई निरीक्षक / कनिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी8810709347
सफाई निरीक्षक (जोन-3)8810709348
सफाई निरीक्षक (जोन-2)8810709349
सहायक अभियन्ता (वि0/यां0)8810709350
ज्येष्ठ लेखा परीक्षक8810709351
सफाई निरीक्षक (जोन-5)8810709352
8810709353
8810709354
कनिष्ठ लिपिक (स्वास्थ्य)8810709355
कर निरीक्षक श्रेणी-28810709356
8810709357
कनिष्ठ लिपिक कर8810709358
विधि लिपिक8810709359
कनिष्ठ लिपिक8810709360
प्रवर्तन दल8810709361
राजस्व निरीक्षक8810709362
कनिष्ठ लिपिक8810709363
कर निरीक्षक श्रेणी-28810709364
कर निरीक्षक श्रेणी-28810709365
कर निरीक्षक श्रेणी-28810709366
नायब मोहर्रिर8810709367
कनिष्ठ लिपिक8810709368
कर निरीक्षक श्रेणी-28810709369
कर निरीक्षक श्रेणी-28810709370
कर निरीक्षक श्रेणी-28810709371
नायब मोहर्रिर8810709372
नायब मोहर्रिर8810709373
नायब मोहर्रिर8810709374
नायब मोहर्रिर8810709375
कान्हा उपवन8810709376
मुख्यालय8810709377
राजस्व निरीक्षक8810709378
कर समाहर्ता8810709379
एकाउटेंट8810709380
मेट8810709381
राजस्व निरीक्षक कर विभाग8810709382
राजस्व निरीक्षक कर विभाग8810709383
राजस्व निरीक्षक8810709384
राजस्व निरीक्षक कर विभाग8810709385
कर निरीक्षक- 2 कर विभाग8810709386
राजस्व निरीक्षक कर विभाग8810709387
राजस्व निरीक्षक कर विभाग8810709388
राजस्व निरीक्षक कर विभाग8810709389
कन्ट्रोल रूम8810709390
राजस्व निरीक्षक कर विभाग8810709391
मवेशीखाना8810709392
वी0आर0के08810709393
लेखाकार8810709394
कर अधीक्षक8810709395
सहायक अभियन्ता8810709396
एकाउटेंट8810709397
सहायक अभियन्ता (जलकल)8810709398
जलकल (जे.ई)8810709399
सहायक नगर आयुक्त8810709400
जीडीए
जीडीए अध्यक्ष
जीडीए उपाध्यक्ष
सचिव
मु०वि० एवं लेखा अधिकारी
अधीक्षण अभियंता
अधीक्षण अभियंता9628372038
अधिशासी अभियन्ता (विद्‍युत)962823202
सहायक अभियन्ता7617000642
सहायक अभियन्ता
सहायक अभियन्ता
सहायक अभियन्ता
सहायक अभियन्ता8090254177
अवर अभियंता7376577966
अवर अभियंता9628372046
अवर अभियंता
अवर अभियंता9628372049
अवर अभियंता9628372056
अवर अभियंता
सहा० संपत्ति अधिकारी
सहा० जनसंपर्क अधिकारी
सहा० जनसंपर्क अधिकारी
गीडा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी9580509201
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी9580509202
एस.डी.एम/ओ.एस.डी.9580509225
महाप्रबंधक (वित्त)9415262321
वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत)9871090090
वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल)9871090101
वित्त एवं लेखा अधिकारी9997828328
प्रबंधक (प्रशासन/जनरल)9839438087
प्रबंधक (प्रशासन/जनरल)9580509210
प्रबंधक (प्रशासन/जनरल)9044444446
प्रबंधक (योजना)
प्रबंधक (सिविल)8130704597

(अगर इस सूची के संबंध में आपका कोई सुझाव है, तो आप हमें हमारे वॉट्सऐप नंबर पर संपर्क कर सकते हैं)

By रिसर्च डेस्क

गो-गोरखपुर की रिसर्च टीम गोरखपुर अंचल के इतिहास, भूगोल, साहित्य, कला-संस्कृति, समाज पर केंद्रित आलेख ढेर सारे दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर तैयार करती है. तथ्यों के संकलन के क्रम में हम शहर के जानकार लोगों से बातचीत भी करते हैं. ऐसे आलेखों के पीछे पूरी टीम का सहयोग होता है, लिहाजा साझा श्रेय 'रिसर्च डेस्क' के नाम है.