खेल समाचार

सीएम योगी का बड़ा तोहफा: यूपी के हर मंडल में खुलेगा स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम

गोरखपुर में सीएम योगी ने दिया 'खेल मंत्र', वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विधायक खेल स्पर्धा-2025’ के समापन समारोह में खेल जगत के लिए कई ऐतिहासिक घोषणाएं कीं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर एक नया स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने और गोरखपुर के बेलीपार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है, जिससे प्रदेश में खेल संस्कृति को नया आयाम मिलेगा।

रीजनल स्पोटर्स स्टेडियम में विधायक खेल स्पर्धा-2025 के समापन कार्यक्रम में खिलाड़ी को पुरस्कार देते सीएम योगी. फोटो: सोशल मीडिया
रीजनल स्पोटर्स स्टेडियम में विधायक खेल स्पर्धा-2025 के समापन कार्यक्रम में खिलाड़ी को पुरस्कार देते सीएम योगी. फोटो: सोशल मीडिया

यूपी के हर मंडल मुख्यालय पर खुलेगा एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉलेज

खेल बुनियादी ढांचे को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर एक स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर बड़े स्टेडियम के लक्ष्य पर मिशन मोड में काम कर रही है।

गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम का ₹63 करोड़ की लागत से होगा नवोद्धार

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर को विशेष सौगात देते हुए बताया कि शहर के रीजनल स्टेडियम का 63 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण कायाकल्प किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, बेलीपार के पास अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण और वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में भी एक अत्याधुनिक स्टेडियम तैयार किया जा रहा है, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकें।

रिटायर्ड और कामकाजी लोगों के लिए भी होंगी वार्ड स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं

खेलों के सर्वव्यापीकरण पर जोर देते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगली बार से न केवल छात्र, बल्कि कामकाजी और सेवानिवृत्त लोग भी वार्ड स्तर की स्पर्धाओं में हिस्सा ले सकेंगे। यह प्रतियोगिताएं बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के स्तर पर बालक-बालिका वर्ग में आयोजित होंगी, जिससे समाज के हर वर्ग में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक