क्राइम

शेयर मार्केट में बड़े मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठग ने युवक से ठगे ₹2.72 लाख, केस दर्ज

cyber crime

गोरखपुर: शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक साइबर जालसाज ने कैंपियरगंज नगर पंचायत के चौमुखा निवासी एक युवक से 2 लाख 72 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से शिकायत की, जिसके बाद कैंपियरगंज पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन

फर्जी ऐप के जरिए दिया झांसा

वार्ड नंबर छह, वीर बहादुर नगर निवासी अभिषेक कुमार जायसवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर ‘रवि’ नामक एक व्यक्ति ने संपर्क किया। उसने शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर ‘अबूट वेल्थ मैनेजमेंट’ नामक एक फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कराया और 30 से 40 प्रतिशत मुनाफा कमाने का झूठा दावा किया। अभिषेक उसके बहकावे में आ गए और आरोपी द्वारा बताए गए बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

भरोसा जीतने के लिए कराई निकासी

पीड़ित अभिषेक ने बताया कि उन्होंने 2 अप्रैल 2025 को एक लाख रुपये और 3 अप्रैल को चार लाख रुपये ऐप में निवेश किए। शुरुआत में अभिषेक का भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने 9 अप्रैल को ऐप से ₹75,000 और 16 अप्रैल को ₹1.53 लाख रुपये की निकासी भी करवाई। लेकिन जब उन्होंने तीसरी बार पैसा निकालने का प्रयास किया, तो ऐप ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अपना व्हाट्सएप नंबर भी बंद कर लिया।

होल्ड करवाया गया जमा पैसा

ठगी के शिकार हुए अभिषेक ने बताया कि साइबर ठगों ने यहीं नहीं रुके। 23 सितंबर 2025 को उनके एचडीएफसी बैंक खाते में आए ₹1.53 लाख रुपये को भी ठगों ने शिकायत डालकर होल्ड (जमा) करवा दिया। इस तरह, ठगों ने उनसे कुल ₹2.72 लाख की ठगी की। थाना प्रभारी राकेश कुमार रोशन ने बताया कि साइबर ठगी, जालसाजी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक