यूपी

बरेली: ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद ने लिया उग्र रूप, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मौलाना तौकीर रजा हिरासत में

बरेली: 'आई लव मोहम्मद' विवाद ने लिया उग्र रूप, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मौलाना तौकीर रजा हिरासत में

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर जबरदस्त बवाल हो गया। मौलाना तौकीर रजा की अपील पर इस्लामिया ग्राउंड जा रही भीड़ को पुलिस ने जब रोका तो वह उग्र हो गई। भीड़ ने तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें भगदड़ मच गई। पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में ले लिया है। शहर के बारादरी और प्रेमनगर क्षेत्रों में भी हिंसा की खबरें हैं, जिसके बाद पुलिस ने एहतियातन बाजार बंद करा दिए हैं।

जुमे पर उग्र हुई भीड़, पुलिस पर पथराव

IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जुमे की नमाज से पहले मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के विरोध में प्रदर्शन करने की अपील की थी। नमाज के बाद बड़ी संख्या में भीड़ सड़क पर उतर आई और जबरन इस्लामिया ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने जब भीड़ को रोकने का प्रयास किया, तो भीड़ ने उग्र रूप ले लिया। पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने छतों से भी पत्थर फेंके, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज, मौलाना तौकीर रजा हिरासत में

बरेली आई लव मोहम्मद विवाद में हिंसा फैलने के बाद, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया। पुलिस को उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई। हिंसा की यह घटना मुख्य रूप से तीन स्थानों पर हुई, जिसमें बारादरी और प्रेमनगर क्षेत्र भी शामिल हैं। बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शहर के सभी बाजार बंद करा दिए। पुलिस ने इस पूरे मामले के मुख्य अपीलकर्ता मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में ले लिया है। मौलाना तौकीर रजा पर 2010 में बरेली में दंगा भड़काने का भी आरोप है, जिसका मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।

क्या है ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद?

यह विवाद उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से 4 सितंबर को शुरू हुआ था। बारावफात (ईद मिलाद-उन्नबी) के जुलूस के दौरान, एक समूह ने जुलूस मार्ग पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा एक बैनर/लाइटबोर्ड लगाया था। स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया। विरोध के बाद पुलिस ने तुरंत बैनर हटा दिए और इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की। हालांकि, इसके बाद यह विवाद कई अन्य शहरों और राज्यों में फैल गया, जहां ‘I Love Muhammad’ के समर्थन में रैलियां, बैनर और पोस्टर लगाए गए। जवाब में, हिंदू समुदाय ने भी अपनी आस्था व्यक्त करते हुए “I Love Mahadev/Mahakaal” जैसे बैनर लगाए।

BareillyViolence #आईलवमोहम्मदविवाद #TauqeerRaza

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक