We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

आज़मगढ़

पत्नी से विवाद में आजमगढ़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने की आत्महत्या, मायके में रह रही थी पत्नी

अपराध समाचार
आजमगढ़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने प्रतापगढ़ में अपने पैतृक घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पारिवारिक कलह और पत्नी से विवाद को सुसाइड की वजह माना जा रहा है। जानिए इस मामले से जुड़ी पूरी खबर।

प्रतापगढ़: आजमगढ़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष कुमार सिंह (40) ने प्रतापगढ़ में अपने पैतृक घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपनी ड्यूटी से छुट्टी लेकर प्रतापगढ़ आए हुए थे। गुरुवार सुबह वह वापस आजमगढ़ जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी फोन पर उनकी पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद वह कमरे में गए और फंदे से लटक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

पारिवारिक विवाद के चलते हुई घटना

आशीष कुमार सिंह प्रतापगढ़ के पूरे केशवराय गांव के रहने वाले थे और आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे। शनिवार को वह छुट्टी पर अपने घर आए थे। उनकी पत्नी क्षमता सिंह अपने मायके सुल्तानपुर में रह रही थीं। गुरुवार सुबह जब वह ड्यूटी पर वापस जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी फोन पर उनकी पत्नी का कॉल आया। घर वालों के अनुसार, वह अपनी पत्नी से तेज आवाज में बात कर रहे थे और इसके बाद अचानक कमरे में चले गए। आशीष का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था, इसलिए परिवार वालों ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

भाई ने दरवाजा तोड़कर देखा, तो लटक रहा था शव

लगभग 15-20 मिनट तक जब आशीष के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो उनके छोटे भाई रोहित ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने खिड़की से झाँक कर देखा, तो उनके होश उड़ गए। आशीष गमछे के सहारे फांसी पर लटके हुए थे। रोहित ने तुरंत शोर मचाकर घर के अन्य सदस्यों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा।

10 साल पहले हुई थी शादी

आशीष कुमार सिंह की शादी करीब 10 साल पहले सुल्तानपुर की क्षमता सिंह से हुई थी। उनका एक 5 साल का बेटा है। पिछले दो साल से आशीष और उनकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनकी पत्नी मायके में रह रही थीं। परिवार वालों का कहना है कि पिछले तीन महीने से यह विवाद काफी बढ़ गया था, जिससे आशीष परेशान रहते थे।

ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप

आशीष के चाचा और पूर्व प्रधान शिवजीत सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले आशीष को लगातार परेशान कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी प्रताड़ना के चलते आशीष ने यह कदम उठाया। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि आशीष की पत्नी उन पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाती थीं, जिस वजह से वह मायके में रह रही थीं। सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा ने बताया कि आशीष ने फांसी लगाकर जान दी है और पत्नी से विवाद का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

पिछले दिनों की पोस्ट...

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
नेशनल आज़मगढ़

रविवार को आजमगढ़ में होंगे पीएम मोदी, आठ हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

  PM Modi Azamgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च, 2024 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में आयोजित एक समारोह में
गो गोरखपुर यूपी न्यूज़
आज़मगढ़

आजमगढ़: पीएम योजना के नाम पर ठगी, एक्सिस बैंक का सहायक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

आजमगढ़ पुलिस ने पीएम योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक्सिस बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक योगेश त्रिपाठी को
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…