आज़मगढ़

सनसनीखेज: आजमगढ़ में लापता 7 वर्षीय बालक का शव बोरे में लटकता मिला, परिजनों ने लगाया जाम

सनसनीखेज: आजमगढ़ में लापता 7 वर्षीय बालक का शव बोरे में लटकता मिला, परिजनों ने लगाया जाम

आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के हाइडिल चौराहे के पास से एक दिन पहले लापता हुए 7 वर्षीय बालक शाजेब अली का शव गुरुवार को उसके घर के बगल के गेट पर तार से बोरे में लटकता मिला। इस हृदय विदारक घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी मौके पर पहुंची।

एडिशनल एसपी चिराग जैन और एसपी डॉ. अनिल कुमार ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जाम को खुलवाया जा सका। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

लापता बालक शाजेब अली का पूरा मामला क्या है?

सिधारी थाना क्षेत्र के पठान टोला निवासी मुकर्रम अली का 7 वर्षीय पुत्र शाजेब अली बुधवार की शाम घर से निकलने के बाद लापता हो गया था। चिंतित परिजनों ने उसी रात करीब 7 बजे सिधारी थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस तभी से बालक की तलाश में जुटी थी। बृहस्पतिवार को दिन में लगभग 11 बजे शाजेब अली का शव उसके घर से सटे हुए एक गेट के ऊपर तार से लटकते हुए एक बोरे के अंदर बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि परिजन और पुलिस लगातार बालक की खोजबीन कर रहे थे, लेकिन भीड़-भाड़ वाले हाइडिल चौराहे के पास ही शव मिलने से मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। दुकानों के खुलने के समय यह घटना होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और एक वर्ग के लोगों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया।

शव मिलने के बाद भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी चिराग जैन तुरंत मौके पर पहुंचे। बढ़ते आक्रोश और जाम को नियंत्रित करने के लिए पांच थानों की पुलिस और पीएसी को बुलाया गया। घटनास्थल पर गहन जांच-पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम और सर्विलांस टीम भी पहुंची। पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद गुस्साई भीड़ शांत हुई। इसी बीच, परिजनों ने जिस परिवार पर इस वारदात का आरोप लगाया था, पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरे में लेकर एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। इस सनसनीखेज घटना के विरोध में एक वर्ग के लोगों ने बाजार की दुकानें भी बंद रखीं।

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

एसपी आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा, “एक दिन पूर्व लापता बालक का शव बोरे में तार पर लटकते मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर तुरंत फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम और सर्विलांस टीम को जांच के लिए बुलाया गया। साथ ही, उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पांच थानों की पुलिस और पीएसी तैनात की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच-पड़ताल तेज़ी से जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक