एपल भारत में अपने दो नए स्टोर खोलने जा रही है, जिसमें पुणे का स्टोर 4 सितंबर को खुलेगा। इसके अलावा कंपनी 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज भी लॉन्च करने वाली है। जानें भारत में एपल के बढ़ते कदमों और नए प्रोडक्ट्स की जानकारी।
Apple store opening and iPhone 17 Sereis launch update: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एपल भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रही है। कंपनी iPhone 17 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने से पहले देश में दो नए ऑफिशियल रिटेल स्टोर खोलने जा रही है, जिनमें से एक पुणे में 4 सितंबर को शुरू होगा। यह भारत में एपल का चौथा ऑफिशियल स्टोर होगा, जो पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित कोपा मॉल में खोला जाएगा।
मोर थीम पर आधारित बेंगलुरु स्टोर
एपल ने हाल ही में बेंगलुरु में भी एक नया ऑफिशियल स्टोर खोलने की घोषणा की है। इस स्टोर का डिजाइन भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर आधारित होगा, जो भारतीय संस्कृति को दर्शाता है। स्टोर के बाहरी हिस्से में मोर के पंखों से प्रेरित कलाकृति होगी, जो इसे खास लुक देगी।
‘टुडे एट एपल’ सेशन्स
पुणे और बेंगलुरु दोनों स्टोरों में ‘टुडे एट एपल’ सेशन्स का आयोजन होगा। इन मुफ्त वर्कशॉप्स में एपल के विशेषज्ञ ग्राहकों को डिजिटल आर्ट, स्टोरीटेलिंग, कोडिंग और अन्य विषयों पर प्रशिक्षण देंगे। ये सेशन्स लोगों को अपने एपल डिवाइसेज का बेहतर उपयोग करना सिखाएंगे।
iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग 9 सितंबर को
एपल 9 सितंबर को भारत सहित वैश्विक बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। अमेरिका में होने वाले इस इवेंट को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से एपल की वेबसाइट और एपल टीवी ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो, और आईफोन 17 प्रो मैक्स जैसे चार मॉडल शामिल हो सकते हैं।
भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर भी फोकस
एपल ने भारत में न सिर्फ रिटेल स्टोर्स का विस्तार किया है, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग पर भी जोर दिया है। हाल की खबरों के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल भारत में ही बनाए जाएंगे। इनका उत्पादन तमिलनाडु में टाटा ग्रुप की फैक्ट्री और बेंगलुरु के पास फॉक्सकॉन की फैक्ट्री में हो रहा है। एपल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि जून 2025 में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन्स भारत में बने थे। यह भारत को एपल के लिए एक महत्वपूर्ण विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करता है।