हेल्थ

एम्स गोरखपुर: स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव का दौरा कल, इन दो नए वार्डों का करेंगी उद्घाटन

एम्स गोरखपुर: स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव का दौरा कल, इन दो नए वार्डों का करेंगी उद्घाटन

गोरखपुर: एम्स गोरखपुर में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव श्रीमती अंकिता मिश्रा बुंदेला (IAS) का 14 नवंबर को दौरा प्रस्तावित है। यह दौरा एम्स गोरखपुर के समग्र संस्थागत विकास, शैक्षणिक उत्कृष्टता और क्लिनिकल दक्षता को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। श्रीमती बुंदेला इस दौरान अस्पताल परिसर का गहन निरीक्षण करेंगी और दो नव-स्थापित वार्डों का उद्घाटन भी करेंगी, जो विशेष रूप से कैंसर रोगियों और बाल रोगियों के लिए समर्पित होंगे। उनका फोकस संस्थान में चल रहे कार्यों की समीक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना रहेगा।

विज्ञापन

कैंसर और बाल रोगियों के लिए खास पहल का उद्घाटन

इस दौरे का एक प्रमुख आकर्षण नव स्थापित डे केयर कीमोथेरेपी वार्ड का उद्घाटन होगा, जो कैंसर रोगियों की सुविधा को बढ़ाएगा। इसके साथ ही, श्रीमती बुंदेला बाल रोग वार्ड में बच्चों के लिए Play and activity nook for kids healing (PANKH) का भी उद्घाटन करेंगी। ‘पंख’ बाल रोगियों के लिए एक अनुकूल और उत्साहवर्धक वातावरण सृजित करने में सहायक होगा, जिससे उनकी चिकित्सा प्रक्रिया सकारात्मक रूप से प्रभावित होगी। ये दोनों पहलें एम्स गोरखपुर द्वारा गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

शैक्षणिक सुविधाओं और छात्र जीवन की समीक्षा

श्रीमती बुंदेला अपने दौरे के दौरान एमबीबीएस विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद भी करेंगी। इस संवाद का उद्देश्य विद्यार्थियों के अध्ययन अनुभव, शैक्षणिक वातावरण और समग्र कैंपस जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करना है। यह एक महत्वपूर्ण अवसर होगा जहां विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और चिकित्सा शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु रचनात्मक सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, वह संस्थान के संकाय सदस्यों, रेज़िडेंट डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के लिए सुझाव एवं निर्देश देंगी।

एम्स गोरखपुर को मिलेगी नई दिशा

दौरे के दौरान, संयुक्त सचिव एम्स गोरखपुर के अस्पताल परिसर, जिसमें रोगी सेवा इकाइयाँ, ओपीडी, वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, विशिष्ट विभाग, शैक्षणिक सुविधाएँ तथा नवविकसित अवसंरचनाएँ शामिल हैं, का निरीक्षण करेंगी। यह दौरा एम्स गोरखपुर के सर्वांगीण विकास को नई गति प्रदान करेगा। श्रीमती अंकिता मिश्रा बुंदेला का यह निरीक्षण और मार्गदर्शन नवाचार, अंतःविषयी सहयोग और संस्थागत प्रगति के नए अवसरों के आदान-प्रदान का माध्यम बनेगा, जिसके लिए एम्स गोरखपुर परिवार पूरी तरह से तैयार और उत्साहित है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक