सिटी सेंटर

Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत

अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत

7235001729 पर कॉल कर बताएं फर्म का नाम और पता, अधिकारी करेंगे कार्रवाई

गोरखपुर: गोरखपुर शहर में बिल का खेल धड़ल्ले से जारी है. ग्राहक सामान की खरीद तो कर लेते हैं, लेकिन दुकानदार या तो उन्हें बिल नहीं देते या ग्राहक बिल लेते ही नहीं. इससे राज्य कर विभाग को चपत लग रही है. विभाग इसे कर छिपाने की कोशिश के रूप में देखता है.

अब राज्य कर विभाग ने ग्राहकों को खरीद का पक्का बिल लेने के लिए जागरूक कर रहा है. विभाग ने इसके लिए बाकायदा अभियान शुरू किया है. अब शहर के समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर संदेश लगाए जा रहे हैं, ताकि ग्राहक अपने बिल के अधिकार के बारे में जागरूक हों. अभी त्योहारी सीजन में ही राज्य कर विभाग ने मिठाई की दुकानों का बिल वॉट्सऐप के जरिये भेजने वाले ग्राहकों को उपहार देने की योजना भी चलाई थी. अब इसे और विस्तार देते हुए सभी प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है.

विज्ञापन

राज्य कर, गोरखपुर के डिप्टी कमिश्नर मृत्युंजय कुमार राय ने बलदेव प्लाजा के व्यापारियों और ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकानों पर ‘बिल आपका अधिकार’ संदेश वाला स्टीकर लगवाया है. इन स्टीकर पर लिखा गया है कि अपने खरीद का पक्का बिल लें, क्योंकि यह आपका अधिकार है. सबसे जरूरी बात कि इससे कीमत पर कोई असर नहीं पड़ता है. अगर कोई दुकानदार आपको बिल नहीं देता है तो फोन नंबर 7235001729 पर कॉल कर फर्म का नाम व पता बताएं.


हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक