Gorakhpur: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को निःशुल्क वितरित करने के लिए गीता प्रेस, गोरखपुर ने आरती संग्रह की पांच लाख प्रतियां प्रयागराज भेज दी हैं. यह पहली खेप है, और जल्द ही 25 लाख और पुस्तकें भेजी जाएंगी.
उद्योगपति गौतम अडानी के निवेदन पर गीता प्रेस ने यह पुस्तकें छापी हैं. अडानी समूह ने गीता प्रेस से कुल एक करोड़ आरती संग्रह पुस्तकों की मांग की थी. संसाधनों के अभाव में गीता प्रेस 30 लाख प्रतियां दे पा रहा है. गीता प्रेस के ट्रस्टियों के अनुसार, गौतम अदानी का संकल्प है कि हर घर और मंदिर में आरती संग्रह पहुंचे.
यह पुस्तक गीता प्रेस में 15 रुपये में मिलती है, लेकिन अदाणी ग्रुप को यह 11.40 रुपये में दी जा रही है. पुस्तक के अब तक 95 संस्करणों में 28.89 लाख प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं. गीता प्रेस के उत्पाद प्रबंधक आशुतोष कुमार उपाध्याय ने कहा कि अदाणी ग्रुप की मांग के अनुसार जल्द ही शेष पुस्तकें भी भेज दी जाएंगी.
महाकुंभ2025 #अडानीग्रुप #गीताप्रेस #आरतीसंग्रह