Gorakhpur: गुलरिहा क्षेत्र में बुधवार की रात एक प्रेम प्रसंग दुखद अंत में बदल गया जब एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने के डर से युवक ने यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को फंदे से उतारकर तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की शादी एक जून को होने वाली थी. पुलिस अब फरार प्रेमिका की तलाश में जुटी है.
यह दुखद घटना गुलरिहा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है, जहां शैलेंद्र निषाद नामक युवक का उसी गांव की प्रीति शर्मा नामक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रीति शादीशुदा थी और उसके तीन बच्चे भी थे. उसके पति बाहर रहकर काम करते थे. ग्रामीणों के अनुसार, प्रीति अक्सर रात में शैलेंद्र को अपने घर बुलाया करती थी. बुधवार की रात भी शैलेंद्र प्रीति के बुलावे पर उसके घर गया था.
शैलेंद्र जब प्रीति के कमरे में था, तभी प्रीति की सास की नजर उन पर पड़ गई. सास ने उन्हें टोकना शुरू किया तो प्रीति ने शैलेंद्र को कमरे में छुपाकर बाहर से दरवाजा बंद कर लिया. प्रीति की सास ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने प्रीति से दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. जब लोगों ने पुलिस बुलाने की बात कही, तो कमरे में छिपे शैलेंद्र ने घबराहट में आकर गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली.
ग्रामीणों ने खिड़की से शैलेंद्र को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पीआरबी को सूचना दी. पीआरबी के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया और शैलेंद्र को नीचे उतारा गया. गुलरिहा इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और शैलेंद्र को मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शैलेंद्र हैदराबाद में पेंटिंग का काम करता था और कुछ दिन पहले ही दिवाली मनाने घर आया था. उसकी शादी महराजगंज जिले की एक लड़की से तय हुई थी और एक जून को बारात जानी थी. पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर प्रीति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से प्रीति फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.