लोकल न्यूज

गोरखपुर न्यूज़: सिंघड़िया में सरेआम चली गोली, युवक गंभीर घायल; पुलिस ने मौके से युवती समेत दो हमलावरों को दबोचा

गोरखपुर न्यूज़: सिंघड़िया में सरेआम चली गोली, युवक गंभीर घायल; पुलिस ने मौके से युवती समेत दो हमलावरों को दबोचा

गोरखपुर: कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया स्थित फिजियो केयर सेंटर के पास मंगलवार देर शाम जन्मदिन की पार्टी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। दो पक्षों के बीच हुई भीषण मारपीट के दौरान अवैध असलहे से चली गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से भागने की कोशिश कर रहे एक युवती और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक, जिसकी पहचान जंगल सिकरी निवासी अमिताभ निषाद के रूप में हुई है, को पुलिस ने गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

बर्थडे मनाने आई थी अंशिका, कार सवार दोस्तों का अमिताभ से हुआ विवाद

घटना की जड़ एक जन्मदिन पार्टी रही। मिली जानकारी के अनुसार, हरपुर बुदहट निवासी अंशिका सिंह अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने मित्र विशाल मिश्र और दो अन्य साथियों के साथ कार से सिंघड़िया आई थी। इसी दौरान कार सवार युवती और उसके दोस्तों का किसी बात को लेकर स्थानीय निवासी अमिताभ निषाद से विवाद हो गया। गाली-गलौज से शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चार युवकों और एक युवती ने एकजुट होकर अमिताभ की पिटाई शुरू कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

ईंट से हमले के बाद निकली पिस्टल, युवती ने हथियार हाथ में लेकर दिखाया रौद्र रूप

मारपीट के दौरान हिंसा तब बढ़ गई जब भीड़ में से किसी ने एक युवक पर ईंट से हमला कर दिया। ईंट से हमला होते ही युवक ने पिस्टल निकाल ली और लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। चश्मदीदों ने बताया कि पास खड़ी युवती ने युवक के हाथ से पिस्टल लेकर अपने पास रख ली। इसी छीनाझपटी के बीच अचानक गोली चल गई, जो अमिताभ निषाद को लगी। गोली की आवाज से वहां भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर अंशिका और विशाल को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य साथी भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार ‘बर्थडे गर्ल’ का मिला पुराना आपराधिक रिकॉर्ड, खोराबार थाने में पहले से दर्ज है केस

मामले की जांच कर रहे सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने घटनास्थल से मोबाइल फोन और गोली का खोखा बरामद किया है। पुलिस जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि हिरासत में ली गई युवती अंशिका आपराधिक प्रवृत्ति की है। उसके खिलाफ खोराबार थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके और फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक