Gold Price

अब सोना खरीदना हुआ सपना! 1.5 लाख के पार पहुंचा गोल्ड, चांदी ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

Gold-Silver Price

Gold an Silver Price hike: मंगलवार, 20 जनवरी को सर्राफा बाजार में आई सुनामी ने महंगाई के अब तक के सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं। सोने और चांदी की कीमतें बेलगाम होकर नए शिखर पर पहुंच गई हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार से आ रही खबरों ने गोरखपुर के भी स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों को चौंका दिया है। सोने का भाव 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है, जबकि चांदी ने 3.23 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का आंकड़ा छूकर ऐतिहासिक ‘लाइफहाइम हाई’ अचीव किया है। इस उछाल ने आम आदमी की जेब पर सीधा असर डाला है।

मंगलवार को चांदी में आई 20,400 रुपये की बंपर तेजी

कीमतों में आई इस बाढ़ में सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा चांदी का रहा। आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, केवल एक दिन के भीतर चांदी के भाव में अभूतपूर्व उछाल दर्ज किया गया। मंगलवार को चांदी 20,400 रुपये महंगी हो गई, जो कि करीब 7 प्रतिशत की वृद्धि है। इस एकतरफा तेजी के साथ चांदी 3,23,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची। इतनी बड़ी एकदिवसीय बढ़ोतरी ने बाजार विश्लेषकों को भी हैरान कर दिया है, जिससे यह धातु अब सामान्य खरीदारों के बजट से पूरी तरह बाहर हो गई है।

मजबूत मांग बनी कीमतों में आग लगने की वजह

कीमतों में इस ताबड़तोड़ तेजी के पीछे का मुख्य कारण मांग और आपूर्ति का समीकरण बताया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं की ‘मजबूत मांग’ बनी हुई है। वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी की डिमांड बढ़ी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में दिख रही यह तेजी सीधे तौर पर अंतर्राष्ट्रीय संकेतों का परिणाम है, जिसने स्थानीय बाजारों में हाहाकार मचा दिया है और रेट्स को अनियंत्रित कर दिया है।

महंगाई के बावजूद निवेशकों का मोह बरकरार

इस ऐतिहासिक महंगाई का एक विरोधाभासी पहलू भी सामने आया है। जहां एक ओर 1.50 लाख और 3.23 लाख के भाव ने कीमती धातुओं को आम आदमी की पहुंच से कोसों दूर कर दिया है, वहीं निवेशकों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। कीमतों में तेज बढ़ोतरी के बावजूद निवेशक लगातार सोने और चांदी में पैसा लगा रहे हैं, क्योंकि उन्हें इसमें आगे और मुनाफे की उम्मीद है। हालांकि, शादी-विवाह या छोटे कार्यक्रमों के लिए जेवर खरीदने की योजना बना रहे मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह खबर किसी वज्रपात से कम नहीं है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक