गोरखपुर: गोरखपुर के गोला कोतवाली क्षेत्र में कोचिंग जा रही छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ और उसे जबरन गली में खींचने का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 16 जनवरी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तुरंत ऐक्शन में आ गई थी। एंटी रोमियो स्क्वायड और स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर दबोच लिया है। पुलिस की पकड़ में आते ही युवक की हेकड़ी निकल गई और वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।
16 जनवरी की वारदात: सहेली से आगे निकली छात्रा का हाथ पकड़कर घसीटा
घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है, जब दो छात्राएं पढ़ाई के लिए जा रही थीं। तभी पीछे से आए एक युवक ने अचानक एक छात्रा का हाथ पकड़ लिया और उसे जबरन सुनसान गली की तरफ खींचने लगा। इस अप्रत्याशित हमले से छात्रा घबरा गई, लेकिन उसने अद्भुत साहस दिखाते हुए झटके से अपना हाथ छुड़ाया और वहां से भाग निकली। उसके साथ चल रही दूसरी छात्रा, जो कुछ कदम आगे थी, यह मंजर देखकर सन्न रह गई। यह पूरी घटना पास के किसी राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली थी।
Read…गोरखपुर एम्स: 2 साल के बच्चे की नाक में उगा था दांत, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला
तत्परता: बिना तहरीर के वीडियो के आधार पर पुलिस ने शुरू की तलाश
शनिवार को वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। इस मामले में सबसे अहम बात यह रही कि पीड़ित छात्रा या उसके परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी। इसके बावजूद, पुलिस ने वायरल वीडियो को ही आधार बनाकर स्वतः संज्ञान लिया। गोला पुलिस ने तुरंत क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, स्थानीय सूत्रों और मुखबिरों का नेटवर्क सक्रिय किया। पहचान सुनिश्चित होते ही रविवार को आरोपी को गोला क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
कस्टडी का खौफ: थाने में गिड़गिड़ाया आरोपी, बोला- ‘दोबारा नहीं होगी ऐसी गलती’
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के तेवर पूरी तरह ढीले पड़ गए। थाने में पुलिस कस्टडी के दौरान वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया। उसने अपने कृत्य को स्वीकार करते हुए पुलिस से कहा कि उससे “भूल हो गई” और वह भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का रुख सख्त है। उनका कहना है कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वीडियो साक्ष्य के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जा रही है।