गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित ‘पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (महिला) प्रतियोगिता’ के उद्घाटन अवसर पर उच्च शिक्षण संस्थानों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों का आह्वान किया कि वे कम से कम एक खेल को गोद लें, ताकि जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को तराशा जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों के माध्यम से न केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होगा, बल्कि देश का युवा नशे जैसी सामाजिक विकृतियों से भी दूर रहकर विकसित भारत के संकल्प में अपना योगदान देगा।
ओलंपिक स्वर्ण विजेताओं को क्लास-वन जॉब का तोहफा
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों का उल्लेख किया। उन्होंने घोषणा की कि ओलंपिक की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी को सरकार 6 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और ‘क्लास वन’ की सरकारी नौकरी प्रदान करेगी। इसी तरह रजत पदक विजेताओं को 3 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को भी भारी पुरस्कार राशि दी जा रही है। सीएम ने गर्व के साथ बताया कि अब तक प्रदेश सरकार 500 से अधिक पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी दे चुकी है, जिनमें डिप्टी एसपी और तहसीलदार जैसे पद शामिल हैं।
नशे के खिलाफ ढाल बनेगी खेल संस्कृति
युवाओं के भविष्य पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने से युवा पीढ़ी नशे के जाल से सुरक्षित रहेगी। उन्होंने “खेलेगा तो खिलेगा” का नारा देते हुए कहा कि 2014 के बाद देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नई खेल संस्कृति का जन्म हुआ है। पहले बुनियादी ढांचे के अभाव में खिलाड़ी पलायन करने को मजबूर थे, लेकिन अब ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ जैसे अभियानों ने गांवों से लेकर शहरों तक प्रतिभाओं को मंच दिया है। सीएम ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाने की प्रेरणा मिलती है।
2036 ओलंपिक और 2030 कॉमनवेल्थ का लक्ष्य
संबोधन के दौरान सीएम योगी ने भविष्य की खेल चुनौतियों का खाका भी पेश किया। उन्होंने कहा कि 2030 में गुजरात में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स और 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत के दावों को देखते हुए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी। उन्होंने खिलाड़ियों से अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खुद को ढालने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बास्केटबॉल कोर्ट पर बाल उछालकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और डीडीयू बनाम रायगढ़ के मैच का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।